नीमच. शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम पायदान पर लाना नगरपालिका का ही नहीं बल्कि शहरवासियों का भी दायित्व है। आमजन एवं शहरवासी पॉलीथिन थैलियों का बहिष्कार कर घरेलू खाद्य सामग्री, सब्जी आदि के लिए कपड़े के बेग का उपयोग करने लगें तो स्वयं शहर पॉलीथिनमुक्त बन जाए।
स्वच्छता विकास अभियान संस्था द्वारा अपने 603वें साप्ताहिक अभियान के तहत शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक स्वर्णकार मांगलिक भवन के सामने सब्जी मंडी परिसर में सब्जी विक्रेताओं को पॉलीथिन थैलियों का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। परिसर में खुले आम पॉलीथिन थैलियां का उपयोग हो रहा है इसको लेकर आमजन एवं शहरवासियों को जागरूक किया। परिसर की नालियां गंदगी एवं पॉलीथिन थैलियों से अटी पड़ी दिखी। गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। साथ ही डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से भी लोग दो चार हो रहे हैं। संस्था संयोजक डॉ.हरनारायण गुप्ता ने बताया कि सब्जी विके्रताओं को चाहिए कि वे अपने ठेलों के आसपास साफ सफाई रखें, पॉलीथिन थैलियों का उपयोग न करें। संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि यदि सभी सब्जी विक्रेता चाहें तो सप्ताह में एक दिवस सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान चलाकर सब्जी मंडी परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें। पॉलीथिन थैलियों का बहिष्कार करें तो निश्चित है कि हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान पर आ जाए। अभियान में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाएं भी आपके साथ सहयोग करेगी। अभियान में संस्था संयोजक डॉ. हरनारायण गुप्ता, संरक्षक नवीनकुमार अग्रवाल, बाबूलाल गौड़, किशोर बागड़ी, डॉ. राकेश वर्मा, रमेश मोरे, पत्र लेखन मंच के संयोजक गुणवंत गोयल, चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शबनम खान, हरी धाकड़ एवं नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई है।