20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में बिजली कटौती करने ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में बिजली कटौती करने ग्रामीणों में आक्रोश

Google source verification

नीमच। वर्तमान में किसान के खेत में सोयाबीन सहित अन्य फ़सल खड़ी है, वर्षा समय से न होने के कारण फसल को बचाने हेतु किसानों को खेत में अन्य साधनों से मो से पानी पिलाना ज़रूरी है । 1 सितंबर से जो विद्युत प्रदाय दिन में हो रही थी, अचानक से रात्रि के समय कर दिया गया। सोयाबीन की फसल में जहरीले जानवर छुपे होते है, जो रात में दिखाई नहीं देते ऐसे में किसानों के साथ कोई भी अनहोनी होने की आशंका, डर बना रहता है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर ने मप्र विद्युत वितरण कम्पनी के ई.ई को ज्ञापन देकर माँग की है कि ग्रामीण क्षेत्र के अन्नदाता किसानों को पूर्व समय अनुसार बिजली वितरण की जाए।

कांग्रेस नेता उमराव गुर्जर ने कहा कि नीमच में कल कमलनाथ जी की सभा में हज़ारो की संख्या में किसान भाई नीमच पहुँचे एवं कांग्रेस की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया कारण भाजपा की सरकार ने किसानों को पीड़ित करने का मानस बना कर कटौती लागू की है। गुर्जर ने आशंका व्यक्त कि, की दो दिन बाद भाजपा की नीमच में सभा होने वाली है,सभी को विदित है की कमलनाथ जी की सभा के मुक़ाबले इस सभा में किसान नहीं पहुँचेंगे, क्या भीड़ जुटाने के लिये इस तो दिन की विद्युत कटौती लागू की गई। उमराव गुर्जर ने चेतावनी देकर कहा कि आगामी तीन दिन में यदि पूर्ववत विद्युत प्रदाय दिन का चालू नहीं किया गया तो विद्युत कार्यालय का किसानों के साथ घेराव किया जायेगा ज्ञापन देने में ज़िला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कालरा,जिला महामंत्री दीपक चौधरी, नीमच ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, पार्षद जीरन पुष्पेंद्र सोनगरा उपस्थित रहे ।