
crime news
नीमच। नीमच सिटी पुलिस ने २६ जून को मालखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी कर एक ट्रक के केबिन खुफिया कम्पाउंड से 50 किलो अफ ीम के साथ तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर एक ट्रक को जप्त किया था। वहीं मामले में गहनता से पूछताछ के बाद सिंधी कॉलोनी निवासी युवक विपुल अठवानी की बिचौलिये की भूमिका आई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर दबिश देकर उसके लेपटॉप का खंगाला था। इस दौरान बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद मुखबिर सूचना पर उसे इंदौर से गिरफ्तार किया है। जिससे बड़े-बड़े तस्करों के नाम खुलने की संभावना है, अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कितनी गहनता से पूछताछ करती है और इसमे कितने तस्करों की गिरेबां तक पहुंचती है।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे रोड पर २६ जून को कार्यवाही करते हुए अफ ीम की खेप पकड़ी गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने बजरंग लाल एवं पांचाल लाल निवासी जोधपुर व भगतराम पाटीदार निवासी ग्राम मालखेड़ा को पकड़ा था। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के दौरान 50 किलो अफ ीम के मामले में सिंधी कॉलोनी निवासी विपुल आडवाणी के तार जुड़े होने के संकेत दिए थे। जिस पर पुलिस ने देर रात सिंधी कॉलोनी विपुल पिता बंसीलाल आडवाणी के घर पूछताछ के लिए दबिश दी थी, उसी दौरान विपुल खिड़की से फ रार हो गया था। जिस पर पुलिस ने रविवार को सिंधी कॉलोनी स्थित विपुल के मकान पर दो गवाहों की उपस्थिति में ताला तोड़कर तलाशी ली तो पुलिस को कुछ आवश्यक दस्तावेज एवं एक लैपटॉप मिला। जिसे पुलिस ने जप्त किया और उपरोक्त मकान को सील कर उस पर नोटिस चस्पा किया गया। साथ ही घर के बाहर खड़ी एक कार को भी पुलिस ने जप्त किया है। उक्त अफ ीम का पैसा हवाले के माध्यम से सिंधी कॉलोनी निवासी विपुल अठवानी के द्वारा किया गया था। लंबे समय से पुलिस टीम आरोपी को सघन तलाश कर रही थी। आज नीमच सिटी पुलिस को उस में सफ लता प्राप्त हुई। इंदौर से गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को नीमच लेकर पुलिस टीम पहुंची और न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी से पूछताछ के लिए उसे २२ अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
Published on:
19 Aug 2020 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
