
अजातशत्रु थे बालकवि बैरागी
नीमच. 'बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दासतां कहते कहतेÓ। अजातशत्रु थे बालकवि बैरागी। बाल्यकाल से ही अद्भुत प्रतिभा थी उनमें। इसी कारण उन्हें बालकवि नाम दिया गया था।
यह कहना था मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का। वे ख्यात साहित्यकार और पूर्व सांसद बालकवि बैरागी के निधन पर श्रद्धांजति अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने मनासा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालकवि उदारमना थे। उनके मन में जो भाव होते थे उन्हें कविता के रूप में बेहिचक प्रकट करते थे। अजातशत्रु थे वो। सबको स्नेह देने वाले, प्यार देने वाले, सबको साथ लेकर चलने वाले थे। जो सच है उसको पूरी ताकत के साथ कहने वाले एक राजनेता के रूप में भी वो बहुत सफल थे। मैं कहूं एक तरफ अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। बहुमुखी प्रतिभा थी उनकी। व्यक्तित्व ही ऐसा था। दूसरी ओर कुशल संगठक और प्रशासन भी थे। उनकी कविताएं उनके गीत समाज में नई प्रेरणा देने का काम करते थे। जितना शानदार उनका जीवन रहा वैसे ही चुपचाप बिना किसी को कष्ट दिए किसी अस्पताल में नहीं गए। कहीं आराम नहीं किया और चुपके से हम सबको छोड़कर चले गए। मैं उनके चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। भगवान ने उनका अपने श्रीचरणों में स्थान दिया ही है फिर भी लौकिक नीति है इसलिए मैं परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना करता हूं कि वो दिवंगत आत्मा को शांति दें। उनके परिवार, उनके मित्र, उनके अनुयायी जो बड़ी संख्या में सभी दलों में हैं यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
निवास पर पहुंच दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को नीमच जिले के मनासा में कवि नगर स्थित वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय बालकवि बैरागी के निवास पर जाकर स्वर्गीय बैरागी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बैरागी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक कैलाश चावला, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत की अध्यक्ष अवंतिका जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, संभागायुक्त एमबी ओझा, आईजी उज्जैन राकेश गुप्ता, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीओपी रविंद्र बोयट, एसडीएम मनासा पीएल देवड़ा सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने परिजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बैरागी के पुत्र सुशीलनंदन बैरागी, सुशीलवंदन (गोर्की) बैरागी, उनकी पुत्रवधू और अन्य परिजनों से भेंटकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री बैरागी के परिजनों को ढांढस बंधाया। स्वर्गीय बालकवी बैरागी की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री चौहान बाजना से हेलीकॉप्टर द्वारा मनासा कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। हेलीपैड पर कमिश्नर ओझा, आईजी गुप्ता, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। हेलीपैड पर विधायक चावला, परिहार व सकलेचा, सांसद गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जाट, श्रीमानसिंह माचोपुरिया, मंगेश सिंघई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनासा से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन के लिए रवाना हुए।
Published on:
27 May 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
