25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच जिले में ओपन फोटो प्रतियोगिता में क्या घालमेल हुआ, लगे आरोप पढ़े खबर….

नीमच जिले में ओपन फोटो प्रतियोगिता में क्या घालमेल हुआ, लगे आरोप पढ़े खबर....  

2 min read
Google source verification

नीमच। गत दिनों जिले में हुई ओपन फोटो प्रतियोगिता में परिणामों को लेकर अनियमितता बरते जाने एंव परिणामों में पक्षपात करने के आरोप लगाकर जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को शुक्रवार को शिकायत सौंपी है।

शिकायतकर्ता रणजीत सिंह का कहना है कि विगत दिनों जिले के पर्यटन एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ओपन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नीमच जिले के सीमा के अंदर के ऐतिहासिक, प्राकृतिक, धार्मिक, उत्सव एवं जल प्रवाह आदि विषयों पर आधारित थी। बिना किसी उम्र के बंधन के नीमच जिे के विभिन्न स्थानों के स्वयं द्वारा लिए गए छायाचित्रों को प्रतियोगिता में शामिल करना था। अब जब कि प्रतियोगिता पूर्ण हो चुकी है एवं उसके परिणाम आ गए है तो यह ज्ञात हुआ है, जो परिणामों को लेकर नियमों की अनदेखी की गई है। वह काफी गंभीर है, कि ऐतिहासिक स्थल का जो चित्र नवतोरण मंदिर का है, वह किसी के द्वारा गूगल से डाउनलोड कर के प्रतियोगिता में शामिल करवा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। जो कि नियम विरूद्ध है, यह कि जल संरचना मं जिस स्थाान को प्रथम स्थान दिया है, वह स्थान नीमच जिले का ना होकर गांधीसागर का है, जो कि मंदसौर जिले का है। साथ ही अन्य परिणाम भी विश्वसनीय नहीं लगते है। अत: निवेदन है कि इस प्रतियोगिता से संबंािधत निर्णायक मंडल के सदस्यों के द्वारा निर्धारित किए गए परिणामों की पुन: समीक्षा करवा कर जो पूर्ण रूप से नियमानुसार प्रतिभागी है, उन्ही में से विजेताओं का चयन किया जाना चाहिए। साथ ही जिनका गलत चयन हुआ है, उन्हें प्रतियोगिता से बाहर किया जाना भी उचित होगा ।

जांच करवाई जाएगी
जिला प्रशासन फोटो प्रतियोगिता में एडीएम प्रभारी थे, किसी प्रकार की त्रुटि आई है तो मैं जांच करवा लेता हूं। किसी ने इंटरनेट से डाउनलोड कर फोटो प्रतियोगिता में लगाया है तो गलत है। उसके फोटो की जांच की जाएगी। सत्यापित होने पर प्रतियोगिता से बाहर किया जाएगा।
- मयंक अग्रवाल, जिला कलेक्टर नीमच।