
नीमच जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा।
नीमच. प्रदेश को मिलावटखोरी से पूरी तरह मुक्त कराने तक 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान जारी रहेगा। मिलावटखोरों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। यहां के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीवकुमार मिश्रा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी को उनकी बेहतर कार्य के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया।
नीमच के दो अधिकारी हुए सम्मानित
यह बात प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने कही। वे भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी समारोह में शामिल हुए। समारोह के प्रारम्भ में आयुक्त खाद्य एवं औषधि कार्यालय में प्रदेश की पहली माइक्रो बायोलॉजी लैब का लोकार्पण किया गया। समारोह में 'शुद्ध के लिये युद्ध' अभियान के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में माही शर्मा इंदौर को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, हर्ष ताम्रकार छतरपुर को द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और संकल्प जैन टीकमगढ़ को तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए प्रदान किया गया। नाटक प्रतियोगिता में जबलपुर को प्रथम, रीवा को द्वितीय और होशंगाबाद को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में सांची सतना को प्रथम पुरस्कार, सुनील नरसिंहपुर को द्वितीय और नरेन्द्र पटेल छतरपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी श्रेणियों में 51 हजार, 21 और 11 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए। अभियान में विशेष कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें नीमच जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीवकुमार मिश्रा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सौलंकी को भी स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया।
Published on:
12 Feb 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
