
नीमच. बलराम एवं नर्मदा जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को कृषि उपज मंडी परिसर में किसान जागरूकता शिविर एवं कृषि विपणन पुरस्कार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लकी ड्रा भी खोले गए।
बंपर ड्रा के विजेता रहे किसान ओम प्रकाश
विधायक दिलीपसिंह परिहार और जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट की मौजूदगी में खोले गए लकी ड्रा में बंपर ड्रा के विजेता ग्राम देवरी खवासा मनासा के ओमप्रकाश रहे। उन्हें 35 एचपी का मैसी ट्रैक्टर उपहार स्वरूप मिला।
उक्त आयोजन में नर्मदा जयंती और बलराम जयंती के तहत कृषि उपज मंडी समिति द्वारा एक अगस्त 2019 से 31 जुलाई 2021 तक कृषकों द्वारा विक्रय की गई कृषि उपज के मंडी कार्यालय द्वारा जारी की गई पंजीयन रसीदों और कूपन का इनामी ड्रा कृषकों एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष खोले गए। जयंती को लेकर मंडी समिति द्वारा 5 हजार के 4 ड्रा, 11 हजार के तीन ड्रा, 15 हजार के 2 ड्रा एवं 21 हजार का एक ड्रा खोला गया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार एवं चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपए का रखा गया था। वहीं बम्पर ड्रा भी खोला गया। कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष सुरेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार, एसडीएम डा. ममता खेड़े, कृषि विभाग अधिकारी दिनेश मंडलोई, मंडी सचिव सतीश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि ओर किसान बड़ी संख्या में मोजूद रहे। कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए जब लक्की ड्रॉ खोले जा रहे थे तब मंडी परिसर में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। जब तक बम्पर पुरस्कार नहीं खुला तब तक अधिकांश किसानों को उम्मीद थी कि बम्पर इनाम के रूप में ट्रैक्टर उन्हीं के नाम खुलेगा।
Published on:
29 May 2022 02:06 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
