
गांधी वाटिका में बैठक में चर्चा करते हुए।
नीमच. सकल तैली समाज द्वारा मां कर्मा बाई जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, वैसे तो मां कर्मा बाई की जयंती १३ मार्च को है, लेकिन सभी समाजजन एकत्रित हो सके इसलिए रविवार ११ मार्च को ही जयंती मनाने का निर्णय लिया है, ताकि न तो बच्चों की परीक्षा में व्यवधान हो और न ही किसी समाजजन को आने में दिक्कत आए। इस दिन भव्य शोभायात्रा में घोड़े, बग्गी, बैंड, डीजे आदि के साथ सैंकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित होंगे।
यह बात रविवार को जिला सकल तैली समाज सचिव रामगोपाल राठौर ने बताते हुए बताया कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से पिछले सात सालों से मां कर्माबाई जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, पिछली बार हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन को अतिथि के रूप में बुलाया था, वहीं इस बार हमारे ही समाज की संत महाराष्ट्र निवासी संत राधे राधे को अतिथि के रूप में बुलाया है, जो पूरी शोभायात्रा में शामिल होने के साथ ही समाजजनों को मार्गदर्शन देंगी।
सचिव राठौर ने बताया कि पूरे जिले में समाज के करीब १ हजार परिवार निवास करते है। समाज को एकजुट करने के लिए किए जाने वाले इस आयोजन में पूरे जिले से बच्चे, युवा, महिला पुरूष सभी समाजजन एकत्रित होते हैं, इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा ११ मार्च सुबह १० बजे बारादरी चौराहे से प्रारंभ होगी, जो नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार, फोरजीरो, विजय टॉकिज चौराहा होते हुए गांधी वाटिका के समीप स्थित हनुमानमंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी, जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे से किलेश्वर महादेव मंदिर पर समाज के विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं समाज के वरिष्ठजनों व अतिथियों द्वारा संबोधित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से रविवार को गांधी वाटिका में सकल तैली समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुकेश राठौर, निर्मल नरेला, ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में तैली समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
05 Mar 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
