19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां विधायक को क्यों फोन लगाना पड़ा राजस्व मंत्री को पढ़े पूरी खबर

विधायक ने राजस्व मंत्री से फोन पर करी चर्चा,बाढ़ पीडितों ने दो दिन के लिए आमरण अनशन किया स्थगित

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 11, 2020

Why the MLA had to call here, Revenue Minister read the whole news

लगातार पांचवें दिन धरने पर बैठे गांव ढाणी के महिलाएं, पुरूष एवं स्कूली बच्चे।

नीमच/मनासा. सोमवार को बाढ़ पीडि़त गांव ढाणी के समस्त महिलाएं, पुरूष, युवक, युवतियांं सहित स्कूली बच्चों भी एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना देने पहुंचे। अपनी मांगों को लेकर स्कूल नहीं जाते हुए बड़ी संख्या में बच्चे भी धरना स्थल पहुंचे। जहां दिन भर अपने परिवार के साथ मुआवजे की मांग को लेकर बैठे रहे। बता दे कि सोमवार को बाढ़ पीडि़त गांव ढाणी के करीब 54 परिवारों के लोग एक साथ धरना स्थल पर धरना देकर बैठे रहे। बाढ़ पीडि़त महिला कंचनबाई मारू, मुन्नाबाई मारू, सज्जन कुंवर चारण, सुरज कुंवर चारण, संतोष कुंवर चारण, कमलाबाई चारण, जमनाबाई धनगर, भावना चारण, ललिता मारू सहित स्कूली बच्चे आयुष मारू, कन्हेयालाल मारू एवं बुजुर्ग बद्रीलाल मारू, कंवरलाल मारू, सुमेरसिंह चारण ने बताया कि हम लगातार पांच दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
एसडीएम ने जिला कलेक्टर को भेजा आवेदन
एसडीएम ने धरने पर बैठे बाढ़ पीडि़तों की मांगों का आवेदन पत्र कलेक्टर को भेज दिया। कलेक्टर से आवेदन भोपाल भेजा जाएगा। इसमें ग्रामीणों द्वारा की गई मांगों का जिक्र किया गया।
राजस्व मंत्री से चर्चा के बाद किया आमरण अनशन स्थगित
सोमवार को बाढ़ पीडि़त पांच लोग अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठने वाले थे। बाढ़ पीडितों द्वारा आमरण अनशन की सुचना मिलते हुए सोमवार सुबह विधायक अनिरूद्ध माधव मारू उनके बीच पहुंचे। बाढ़ पीडि़तों के बीच पंहुचे विधायक ने प्रदेश के राजस्व मंत्री से फोन पर चर्चा करी। विधायक ने राजस्व मंत्री को बताया कि बाढ़ के दौरान जो गांव पहले खाली हुए उनका सर्वे कर एक-एक लाख रुपए मुआवजा राशि दी गई, जबकि बाद में खाली हुए गांव ढाणी के बाढ़ पीडितों को आज दिन तक मुआवजा राशि नहीं मिली।
इनका कहना है
राजस्व मंत्री गोविन्दसिंह राजपूत से मेरी बाढ़ पीडि़तों के सामने फोन पर चर्चा हुई थी। राजस्व मंत्री ने बताया कि अभी मैं दौरे पर हूं दो दीन के भीतर मंत्रालय पहुंंचकर अधिकारीयों से चर्चा कर बाढ़ पीडि़तों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। मेरी राजस्व मंत्री से फोन पर हुई चर्चा के बाद बाढ़ पीडि़तों ने दो दिन तक अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया।
- अनिरूद्ध माधव मारू, विधायक मनासा

बाढ़ पीडि़तों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिए आवेदन को कलेक्टर के माध्यम से भोपाल भेजा जाएगा। भोपाल से जिस प्रकार निर्देश मिलेंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- एस सोलंकी, एसडीएम मनासा