नीमच. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की विधानसभा चुनाव को लेकर की गई घोषणाओं के संबंध में मंगलवार को संपूर्ण प्रदेश में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की गई। इसके अंतर्गत ही नीमच जिला कार्यालय पर भी आप के जिला पदाधिकारी की बैठक आहूत की गई थी।
विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए 8 घोषणाएं की हैं। इस संबंध में एक पत्रक भी ‘केजरीवाल की गारंटी’ के नाम से आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर वितरित करेंगे। केजरीवाल की गारंटी पत्रक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, युवाओं को रोजगार, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, संबंधी 8 गारंटियां पत्रक में दी गई हैं। किसानों एवं महिलाओं के लिए अलग से गारंटी पत्रक जारी किए जाएंगे। जिन्हें आने वाले समय में आप कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर वितरित कर आम जनता को जागरूक करेंगें। आप के लोकसभा प्रमुख नवीनकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक ओर भाजपा व कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र तथा वचन पत्र जारी कर इतीश्री कर लेती है। चुनाव जीतने के बाद उन घोषणाओं पर कोई अमल नहीं होता। वहीं आम आदमी पार्टी चाहे पंजाब हो या दिल्ली वहां जो गारंटी केजरीवाल ने दी उन्हें चुनाव जीतने के 3 महीने के अंदर लागू कर दिया गया। इसीलिए आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गारंटी के नाम से आम जनता को वचन पत्र और घोषणा पत्र की जगह गारंटी पत्रक देती है। यह सर्वविदित है कि केजरीवाल की गारंटियों के ऊपर पंजाब और दिल्ली में 100 प्रतिशत कार्य हुआ है। आप के जिलाध्यक्ष अशोक सागर ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि हमें केजरीवाल की गारंटी के पत्रक घर-घर पहुंचना है। एक ऐप के माध्यम से उनका पंजीयन भी करना है। आप की जिला बैठक में नवीनकुमार अग्रवाल, अशोक सागर, बालचंद वर्मा, रमेश गुर्जर, डॉ. राजू पाल, लोकेश पाल, चंदेल पटेल, उदयराम चौहान, सुल्ताना बी, लविश कनौजिया, सुनील नागदा, चंद्रशेखर, बाबू भाई दीवान, देवीलाल मेघवाल, राकेश राठौर, रायसिंह सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे।