सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तरीके में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. अब छात्रों को परीक्षा में साल में दो बार बैठने का मौका मिलेगा. इसका उद्देश्य छात्रों पर दबाव कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का दूसरा मौका देना है… CBSE एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2026 से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएगी.. पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी. वहीं, फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे.. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को अपने नंबर को बढ़ाने का एक और मौका दिया जा सके. दूसरी परीक्षा को छात्र दो भाषा में से किसी एक भाषा में तीन सब्जेक्ट के लिए दे सकते हैं.. सीबीएसई की ओर से फरवरी में जो ड्राफ्ट तैयार किया गया था, उसमें कहा गया था कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच आयोजित हो सकती है और दूसरे चरण की परीक्षाएं 5 से 20 मई के आयोजित होंगी.