18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aero India Show: भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो 14 से 17 फरवरी तक होगा आयोजित, जानिए क्या होगा खास?

'करोड़ों अवसरों का रन-वे' थीम पर 14वां एयरो इंडिया शो इस बार 14 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु स्थित भारतीय वायुसेना के येलहांका एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 80 से ज्यादा देशों के रक्षा व एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े साढ़े छह सौ से ज्यादा प्रदर्शक शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
Aero India Show: भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर आयोजित होगा 14वां एयरो इंडिया शो, जानिए कब से शुरू हो रहा है शो?

'करोड़ों अवसरों का रन-वे' थीम पर 14वां एयरो इंडिया शो इस बार 14 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु स्थित भारतीय वायुसेना के येलहांका एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा।,'करोड़ों अवसरों का रन-वे' थीम पर 14वां एयरो इंडिया शो इस बार 14 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु स्थित भारतीय वायुसेना के येलहांका एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा।,'करोड़ों अवसरों का रन-वे' थीम पर 14वां एयरो इंडिया शो इस बार 14 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु स्थित भारतीय वायुसेना के येलहांका एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां राजनयिकों के गोलमेज सम्मेलन में एयरो इंडिया शो का औपचारिक ऐलान करते हुए दुनिया भर के सभी देशों से एयरो इंडिया में शामिल होने और अपने देशों की एयरोस्पेस इंडस्ट्री को इसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। रक्षा मंत्रालय रक्षा उत्पादन विभाग की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में 80 से ज्यादा देशों के राजदूत, उच्चायुक्त व डिफेंस अटैची शामिल हुए। रक्षा मंत्री ने कहा कि एयरो इंडिया एक वैश्विक एविएशन ट्रेड फेयर है, जो दुनिया भर की कंपनियों को अपने रक्षा व एविएशन उत्पाद सामने लाने के साथ इस क्षेत्र में हो रहे नई तकनीकी विकास, नवाचार व सूचनाओं के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करता है। पिछले एयरो इंडिया शो में भी 600 प्रदर्शकों ने फिजिकली व 180 ने वर्चुअली भाग लिया था। इस दौरान 3000 से ज्यादा बी-टू-बी मीटिंग्स और 1.5 लाख करोड़ कीमत के 451 करार हुए। इस बार ये शो नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

भारत का एविएशन उद्योग भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को कर रहा है तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान और हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का निर्माण करने के साथ ही भारत का एविएशन उद्योग भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर रहा है। यहां उपलब्ध कुशल कार्मिकों की टीम व नए इनोवेशन ने दुनिया की कई बड़ी कंपनियों को अपेक्षाकृत कम लागत वाला प्रोडक्शन सेंटर तैयार करने का मौका दिया है। रक्षा उपकरणों के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की दिशा में हमारे प्रयास अलगववादी और अकेले खुद के लिए नहीं है। इसमें मैक फॉर वर्ल्ड भी समाहित है, क्योंकि भारत उस वर्ल्ड ऑर्डर में भरोसा नहीं करता, जहां कुछ देशों को अन्यों से श्रेष्ठ माना जाता है। हाल ही भारत की टाटा कंपनी ने एयरबस के साथ सी-295 विमान के उत्पादन का काम शुरू किया है।

एयरो इंडिया शो की दी गई जानकारी

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने स्वागत भाषण में राजनयिकों को एयरो इंडिया शो आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी व नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय महेंद्रू भी मौजूद रहे।