28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 लाख भारतीय वेबसाइटों पर हमले, सिर्फ 150 ही सफल

ऑपरेशन सिंदूर: 99.99 फीसदी हुए असफल

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में 15 लाख से अधिक साइबर हमले हुए। इनमें से 99.99 फीसदी को भारत के मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सिर्फ 150 साइबर हमले ही सफल हुए। यह खुलासा महाराष्ट्र साइबर कार्यालय की एक रिपोर्ट में हुआ। साइबर कार्यालय की ओर से तैयार की गई रोड ऑफ सिंदूर रिपोर्ट में बताया गया कि ये हमले पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को, पश्चिम एशिया से किए गए। इस रिपोर्ट में बताया गया कि विभाग की ओर से इंटरनेट मीडिया पर फैलाई गई फर्जी सूचनाओं के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत 83 फर्जी समाचार पोस्ट में से 38 को हटा दिया गया।

कम हुए लेकिन बंद नहीं हुए

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष विराम के बावजूद पाकिस्तान से हैकर भारत सरकार की वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक के मुताबिक यह हमले कम हुए हैं लेकिन पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। हालांकि उन्होंने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से डाटा चोरी होने, विमानन और नगर निगम प्रणालियों को हैक करने और चुनाव आयोग की वेबसाइट को निशाना बनाने के दावों को खारिज कर दिया।