नई दिल्ली: केरल के कोच्चि में नन्हे हैरतअंगेज तैराक देखने को मिले हैं। 5 साल की शिफा और 8 साल के हाशिम ने दोनों हाथ कमर के पीछे बांधकर पेरियार नदी को पार किया। दोनों बच्चों ने ये नहीं अपने कोच और पिता के देखरेख में पार की। जब दोनों बच्चे तैर रहे थे लोग काफी संख्या में वहां खड़े लोगों ने बच्चों की हौसला अफजाई की और तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया।कोच साजी वालास्सेरी का इस तैराकी का आयोजन कराने का मकसद लोगों को तैराकी के लिए प्रेरित करना था।