पिछले दो सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो 104 छात्रों ने आईआईएम छोड़ा है। आईआईएम कोलकाता के एक प्रोफेसर का कहना है कि खराब परफोर्मेंस की वजह से छात्र आईआईएम छोड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा आईआईएम रायपुर से छात्रों ने संस्थान छोड़ा है। इस आईआईएम संस्थान का बने अभी छह ही साल हुए हैं और यहां पिछले दो सालों में 20 स्टूडेंट ने संस्थान छोड़ा है। दरअसल आईआईएम छात्रों की परफोर्मेंस सुधारने के लिए तीन सप्ताह की कोचिंग भी करा रहा है उसके बाद भी स्टूडेंट संस्थान छोड़ रहे हैं।