23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 सालों में 2 हजार छात्रों ने छोड़ा IIT और IIM

पिछले दो सालों में 2 हजार विद्यार्थियों ने कोर्स पूरा करने से पहले ही आईआईटी और आईआईएम संस्थानों को छोड़ा है।  

2 min read
Google source verification

image

lalit fulara

Aug 21, 2016

IIT

IIT

नई दिल्ली। आईआईटी और आईआईएम में प्रवेश लेने वाले कई विद्यार्थी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही संस्थान छोड़ देते हैं। पिछले दो सालों में 2 हजार विद्यार्थियों ने कोर्स पूरा होने से पहले ही आईआईटी और आईआईएम संस्थानों को छाड़ा है।

दिल्ली आईआईटी का पहला नबंर
सबसे ज्यादा आईआईटी दिल्ली से कोर्स पूरा होने से पहले ही विद्यार्थियों ने संस्थान छोड़ा है। यहां 2014 और 2016 के बीच 699 विद्यार्थियों ने कोर्स पूरा होने से पहले संस्थान छोड़ा है। इसी तरह इन दो सालों में आईआईटी खगड़गपुर से 544 और आईआईटी बॉम्बे से 143 विद्यार्थियों ने संस्थान छोड़ा है।

आईआईटी बॉम्बे के निदेशक देवांग खखार का कहना है कि पीएचडी की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर छात्रों ने संस्थान छोड़ा है।



आईआईएम छोड़ने वाले छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ी

साल 2003 से 2005 के बीच आईआईएम छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 37 थी। वहीं 2006 से 2008 के बीच यह बढ़कर 69 हो गई। इतना ही नहीं आंकड़ों को देखा जाए तो आने वाले सालों में यह संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।

दो सालों में 104 छात्रों ने आईआईएम छोड़ा

पिछले दो सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो 104 छात्रों ने आईआईएम छोड़ा है। आईआईएम कोलकाता के एक प्रोफेसर का कहना है कि खराब परफोर्मेंस की वजह से छात्र आईआईएम छोड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा आईआईएम रायपुर से छात्रों ने संस्थान छोड़ा है। इस आईआईएम संस्थान का बने अभी छह ही साल हुए हैं और यहां पिछले दो सालों में 20 स्टूडेंट ने संस्थान छोड़ा है। दरअसल आईआईएम छात्रों की परफोर्मेंस सुधारने के लिए तीन सप्ताह की कोचिंग भी करा रहा है उसके बाद भी स्टूडेंट संस्थान छोड़ रहे हैं।