
,,
नई दिल्ली। राजस्थान में पिछले आठ साल के दौरान 2322 किलोमीटर रेल लाइनों पर परिचालन शुरू किया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सास 2014 से 2022 तक 290.25 किलोमीटर प्रति वर्ष के औसत से नई लाइनें कमीशन की गई। यह गति साल 2009 से 20014 के बीच कमीशन हुई लाइनों के मुकाबले 82 फीसदी ज्यादा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को श्रीगंगानगर के सासंद निहाल चंद चौहान को लिखित उत्तर में बताया कि राज्य में आठ साल के दौरान 1,375 किमी रेल लाइनों का दोहरीकरण किया गया है, जबकि 771 किलोमीटर लाइनों का आमान परिवर्तन व 176 किलोमीटर लाइनें नई बिछाई गई है। राजस्थान और उससे जुड़ी 1,228 किलोमीटर लम्बाई व 16,942 करोड़ रुपए लागत की 11 रेल परियोजनाएं स्वीकृति व निष्पादन के विभिन्न चरणों में हैं। इनमें से 107 किलोमीटर लम्बी लाइनों को परिचालन के लिए खोल दिया गया है। साल 2014 से लगातार प्रदेश से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन में पर्याप्त वृद्धि हुई है। इनके लिए 2009-14 तक प्रतिवर्ष मिलने वाला वार्षिक बजट 682 करोड़ से बढ़ाकर साल 2014-19 के दौरान 2,951 करोड़ रुपए सालाना कर दिया गया। इसके बाद से यह वृद्धि बरकरार है। इन परियोजनाओं के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में बजट बढ़ाकर 9,532 करोड़ किया गया है। यह अब तक का सर्वाधिक और साल 2009-14 के मुकाबले 1298 प्रतिशत ज्यादा है।
तीन साल में 31 स्टेशनों पर 76 ठहराव
रेल मंत्री ने अजमेर के भागीरथ चौधरी को लिखित उत्तर में बताया कि एक अप्रेल 2020 से 24 मार्च 2023 तक जयपुर स्थित उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र वाले 31 स्टेशनों पर 76 प्रायोगिक ठहराव दिए गए हैं। रेल गाड़ियों के ठहराव के बारे में जनप्रतिनिधियों की ओर से मिलने वाले अनुरोध की जांच की जाती है और इसके बाद परिचालन व्यवहार्यता व वाणिज्यिक औचित्य के आधार पर फैसला किया जाता है।
छह स्टेशनों पर डिजिटल म्यूजियम
राजस्थान के अन्य सांसदों बालकनाथ, रंजीता कोली, मनोज राजोरिया व सुमेधानंद सरस्वती के संयुक्त प्रश्न के लिखित उत्तर में वैष्णव ने बताया कि देश में फिलहाल नए क्षेत्रीय रेल संग्रहालय खोलने का प्रस्ताव नहीं है। अब सिर्फ डिजिटल संग्रहालय विकसित किए जाएंगे। इसके तहत राजस्थान के छह स्टेशनों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर में डिजिटल म्यूजियम स्क्रीन उपलब्ध करवाई गई है। इससे पहले अजमेर में शहरी विकास मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से विकसित रेल संग्रहालय26 अप्रेल 2021 को आम जनता के लिए खोल दिया गया था।
ग्यारह साल में खुले 105 डाकघर
संचार मंत्री वैष्णव ने सुखवीर सिंह जौनपुरिया को लिखित उत्तर में बताया कि पिछले 11 वर्षों में राजस्थान में 105 नए डाकघर खोले गए हैं। इनमें से सर्वाधिक 27 नए डाकघर वर्ष 2020-21 में खोले गए। मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी अब तक पांच नए डाकघर स्थापित हुए हैं।
Published on:
30 Mar 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
