26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा व उल्लास से मनाया आचार्य महाश्रमण का 50वां दीक्षा दिवस

- दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
श्रद्धा व उल्लास से मनाया आचार्य महाश्रमण का 50वां दीक्षा दिवस

श्रद्धा व उल्लास से मनाया आचार्य महाश्रमण का 50वां दीक्षा दिवस

नई दिल्ली। जैन संत आचार्य महाश्रमण म.सा. का 50वां दीक्षा दिवस रविवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। तेरापंथ जैन सभा की ओर से दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में आयोजित समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल जैन तथा धर्म के सभी संप्रदायों के प्रमुख संत मौजूद रहे।

दिगम्बर आचार्य सुनील सागर, मूर्तिपूजक श्वेताम्बर आचार्य धर्मधुरंधर, स्थानकवासी उत्तर भारत प्रवर्तक सुभद्र मुनि व तेरापंथ के मुनि कमल कुमार समेत कई संतों ने कहा कि आचार्य महाश्रमण की क्षमताओं से सारा जैन समाज लाभान्वित हो रहा है। हम सभी को एक होकर दुनिया को जिन शासन की प्रभावना कर सत्य और अहिंसा का संदेश देना है।

आचार्य सुनील सागर ने भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि जैन समाज के चारों सम्प्रदाय एक साथ मिलजुल कर भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाएं तो देश व दुनिया में भगवान महावीर का सत्य-अहिंसा का सन्देश आसानी से पहुंचेगा। आज जन-जन को जिनशासन और धर्म से जोड़कर देश को आगे बढ़ाने तथा युवाओं को धर्म के संस्कार देने की जरूरत है।

साध्वीश्री अणिमाश्री जी ने आचार्य महाश्रमण की विनम्रता व कर्त्तव्य परायणता को अनुकरणीय बताया। इस अवसर गायकों ने साध्वीश्री संघमित्रा का लिखित गीत प्रस्तुत कर शमा बांध दिया। मुनि अमन कुमार व साध्वी डॉ.सुधाप्रभा ने गीतों से गुरुदेव का वर्धापन किया।