30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले आए सामने, देश में संक्रमितों की संख्या हुई 44

देश में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले और सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 2 और राजस्थान में 4 केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

2 min read
Google source verification
Delhi corona cases update, DDMA will review situation

Delhi corona cases update, DDMA will review situation

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले और सामने आए हैं, इसके साथ ही देश में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये मामले राजस्थान और महाराष्ट्र में मिले हैं। राजस्थान में नए वेरिएंट के 4 केस जबकि महाराष्ट्र में 2 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही राजस्‍थान में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 13 हो गई है, वहीं महाराष्ट्र मे भी संक्रमितों की संख्या में इजाफे के साथ आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। बता दें कि ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर हैं, वहीं राजस्थान ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामलों में देश में दूसरे स्थान पर है। देश में यह वेरिएंट केंद्र शासित चंडीगढ़, दिल्ली के अलावा सात राज्‍यों में फैल चुका है।

ओमिक्रॉन के नए मामलों के बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लातूर और पुणे में ओमिक्रोन के एक-एक केस पाए गए हैं। वहीं जयपुर के सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। ये सदस्य आदर्श नगर जनता कालोनी में रहते हैं। इस परिवार के कुछ सदस्‍य हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे हैं, जिसके बाद इसकी जांच की गई तो 4 सदस्यों में ओमिक्रॉन पाया गया।

बताया गया कि परिवार के अन्‍य सदस्य भी संक्रमित यात्रियों के संपर्क में आए थे। इससे पहले भी इसी परिवार के 5 लोग ओमि‍क्रोन से संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब बाकी 4 लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है। सभी को ओइसोलेट कर दिया गया है। इन्हें चिकित्सकों की नजर में रखा जा रहा है।

माना जा रहा है कि राजस्थान में अभी ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। दरअसल, जयपुर में पिछले कुछ दिनों में विदेश से लौटे लोगों की जीनोम जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। खास बात यह है कि इसमें यूक्रेन से लौटे 4 लोग, जर्मनी से लौटे एक परिवार के चार सदस्य और अमेरिका से लौटे दो व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें: नोटों पर हो सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने याचिका दाखिल, केंद्र सरकार से मांगा गया जवाब

गौरतलब है कि यह वेरिएंट अब तक दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। वहीं ब्रिटेन में आज इस वेरिएंट से संक्रमित पहले मरीज की मौत हो गई। इसके चलते ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान शुरू करने की बात कही। वहीं विशेषज्ञ भी लोगों से इस वेरिएंट को लेकर सतर्क और सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग