
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के प्रमुख राज्य असम में सड़कों का जाल बिछेगा। मोदी सरकार ने 78 सड़कों और 14 पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय के तहत पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे के विकास में सरकार जुटी है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक असम में 563.67 किलोमीटर लंबी 78 सड़कों और 14 पुलों के निर्माण के लिए मंजूरी मिली है, जिस पर 378.68 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास करने की घोषणा की।
सड़कों और पुल के निर्माण से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बाजार जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक सम्पर्क बढ़ेगा, दूरदराज के गांवों और शहरी केंद्रों के बीच की खाई को पाटा जा सकेगा। क्षेत्र में आर्थिक विकास, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पूर्वोत्तर को समृद्ध बनाने और विकसित भारत के साथ उसका तालमेल बैठाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लागू की जाने वाली इन परियोजनाओं का क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा। इससे न सिर्फ पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास और समृद्धि में योगदान मिलेगा, बल्कि समावेशी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता मजबूत होगी।
Published on:
12 Jul 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
