16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को ले भाजपा पर आक्रामक हुई आप

- संजयसिंह का तंज, ये भाजपा का मोदी वाशिंग पाउडर बम्पर ऑफर - अजित-हिमंत समेत एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को गिनाए नाम

less than 1 minute read
Google source verification
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को ले भाजपा पर आक्रामक हुई आप

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को ले भाजपा पर आक्रामक हुई आप

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। आप के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बनाए गए अजित पवार व असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं के नाम लेकर आरोप लगाया कि जिन्हें खुद भाजपा कभी भ्रष्टाचारी या दागी कहती थी, उन्हें पार्टी में शामिल कर उनके दाग धो रही है। उन्होंने तंज कसा कि भाजपा ने बम्पर चुनावी ऑफर निकाला है कि 'मोदी वाशिंग पाउडर' खरीद कर अपने सारे पाप धुलवाइए।

सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भोपाल में लोगों को एक-एक भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई की गारंटी दी थी। अब उन्होंने अपनी गारंटी बदल दी है। अब वे एक-एक भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाने की गारंटी दे रहे हैं। जिन अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया, उन्हें ही महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री बना दिया गया। अब तक भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं के नाम गिनाते हुए उन्होंने एक फिल्मी गीत को उद्धत करते हुए चुटकी ली कि मोदी तेरी भाजपा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते।

इन नेताओं के गिनाए नामसिंह ने शुभेंदु अधिकारी, बीएस येदुरप्पा, शिवराज सिंह चौहान, मुकुल राय, नारायण राणे, प्रेमा खांडू, जय पंडा, पुरुषोत्तम साबरिया, हसन मुसरिफ, छगन भुजबल, भावना गवली, प्रताप सरनाइक आदि के नाम गिनाते हुए कहा कि साल 2014 से 2023 तक पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में मोदी वॉशिंग पाउटर की जबरदस्त बिक्री हुई है। यह इतना शानदार है कि कोई हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, बलात्कार और पूरे देश को लूटने के बाद इससे घुलकर पाक-साफ हो जाता है।