28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी, ग्वालियर और इंदौर के बाद अब नोएडा में शुरू हुई ‘प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना’ : AAP

AAP: आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नोएडा के सेक्टर-100 का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा “वाराणसी, ग्वालियर और इंदौर के बाद अब नोएडा में शुरू हुई प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना।”

3 min read
Google source verification
Arvind Kejriwa

आम आदमी पार्टी ने नोएडा की वीडियो शेयर कर भाजपा पर करारा सियासी हमला बोला। (फोटो सोर्स : Patrika)

AAP: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश से सड़कों से लेकर पेड़ तक धराशायी हो गए। बारिश में सड़कों पर हुए गड्ढे सिर्फ ट्रैफिक की परेशानी नहीं हैं, बल्कि अब ये राजनीतिक तकरार का भी हिस्सा बन चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने नोएडा की सड़क में हुए गड्ढे का एक वीडियो जारी करते हुए इसे ‘प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना’ नाम दिया है। इसके साथ ही इसपर सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया भी दी है।

मूसलाधार बारिश के चलते सड़क में हुआ गड्ढा

दरअसल, देश भर में जारी मानसून की मूसलधार बारिश ने सड़कों की हालत बद से बदतर कर दी है। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर भाजपा शासित कई राज्यों से सड़कों के धंसने, ओवरफ्लो और गड्ढों की लगातार तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। अब इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए ‘प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना’ का एक नया शब्द गढ़ा है।

आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नोएडा के सेक्टर-100 का एक वीडियो शेयर किया है। जहां भारी बारिश के बाद एक सर्विस रोड पर बड़ा सा गड्ढा बन गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो साझा किया और लिखा “वाराणसी, ग्वालियर और इंदौर के बाद अब नोएडा में शुरू हुई प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना।” इस वीडियो में सड़क के बीचोंबीच बना बड़ा सा गड्ढा नजर आ रहा है। जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।

ग्वालियर की नई सड़क 15 दिन में ही धंसी

इससे पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसी सड़क सुर्खियों में रही। जो सिंधिया महल के पास स्थित है और महज 15 दिन पहले ही बनी थी। बारिश के बाद इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और कुछ हिस्से धंस गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में इसे देखकर लोग व्यंग्य करते हुए बोले “भोपाल के 90 डिग्री ओवरब्रिज के बाद अब सुरंग वाली सड़क देखने को मिली।”

वाराणसी और इंदौर में भी जलभराव की मार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की भी हालत बारिश में बेहद खराब नजर आई। यहां की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें सामने आईं। यही हाल इंदौर का भी रहा, जहां सड़कों पर पानी और गड्ढों के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ।

इन तमाम घटनाओं को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। पार्टी प्रवक्ताओं और नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार केवल ‘शिलान्यास’ और ‘उद्घाटन’ में व्यस्त है, जबकि बुनियादी ढांचे की हालत जर्जर होती जा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि सवाल सिर्फ बारिश का नहीं है, सवाल यह है कि कई करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़कें इतनी जल्दी कैसे खराब हो जाती हैं? यह निर्माण की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। अमृता त्रिपाठी नाम की एक सोशल मी‌डिया यूजर्स ने लिखा "‘प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना’ भारत की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी!" वहीं विवेक मिश्रा नाम के एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने पंजाब का एक वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर करारा तंज कसा है। इस वीडियो में पंजाब की एक सड़क पर खुले मेनहोल में बाइक सवार गिरता नजर आ रहा है। विवेक मिश्रा ने इसपर लिखा "उड़ता पंजाब के बाद पेश है गड्ढे में गिरता केजरीवाल का पंजाब , अपना प्रदेश सम्भाल नही पा रहे उत्तर प्रदेश में जरूर कमियां खोजने आ गए।"


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग