16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वकीलों ने न्यायिक प्रशासन एकादश को दी मात

 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में बार संघ ने न्यायिक प्रशासन एकादश को 28 रन से हराया।

less than 1 minute read
Google source verification

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में बार संघ ने न्यायिक प्रशासन एकादश को 28 रन से हराया। मंगलवार को एसडी बिहाणी कॉलेज खेल मैदान में टॉस हार कर पहले बैंटिंग करने आई वकीलों की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 102 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें अमित श्रीवास्तव के 14, प्रभजीत सिंह हैप्पी के 6, राजेन्द्र वर्मा 4, विप्लव कालड़ा 12, महेद्र घोड़ेला 8, करण लीला 3, बलवंत बिश्नोई 13, किशोर स्वामी 7, भारत भूषण 3, दुर्गा प्रसाद 12 और विनोद सोनी के दो रन की पारियां शामिल थी। जवाब में उतरी न्यायिक प्रशासन की टीम 74 रन पर ढेर हो गई। इसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल के एक, शिव गोयल के 18, अनिल गोदारा के 6, अश्विनी शर्मा के 8, अमित गोयल के 12, लोकेश के 4 और राजेन्द्र शर्मा के तीन रन शामिल हैं। इस मौके पर कार्यवाहक सैशन जज एडीजे वन हरीओम शर्मा अत्री, एनडीपीएस कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश चंचल मिश्रा, बार संघ अध्यक्ष संजीव दीक्षित, भूरामल स्वामी, रांझा सिंह, विपिन सिद्ध आदि मौजूद थे।