
अगस्त्य ने रचा इतिहास...16 की उम्र में पीजी
हैदराबाद. अगस्त्य जायसवाल ने एक बार फिर छोटी उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वे महज 16 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले भारत के पहले युवक बन गए हैं। इससे पहले वे सबसे कम उम्र में ग्रेजुएशन डिग्री भी हासिल कर चुके हैं। अगस्त्य जायसवाल ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमए समाजशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। अपनी उपलब्धि पर अगस्त्य ने कहा है कि मेरे माता-पिता ही मेरे शिक्षक हैं। माता-पिता अश्विनी कुमार जायसवाल और भाग्यलक्ष्मी जायसवाल के समर्थन और ट्रेनिंग के साथ ही मैं चुनौतियों पर विजय पा रहा हूं।
अगस्त्य जायसवाल ने मात्र 14 साल की उम्र में बीए मास-कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की थी। उन्होंने सबसे कम उम्र 9 साल में तेलंगाना बोर्ड से एसएससी (10वीं) की परीक्षा पास की थी। अगस्त्य एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वे केवल 1.72 सेकंड में ए से जेड तक अक्षर टाइप कर सकते हैं। वे दोनों हाथों से लिख सकते हैं। अगस्त्य राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी और इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अगस्त्य अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और सबसे कम उम्र की रिसर्च स्कॉलर नैना जायसवाल के छोटे भाई हैं। अगस्त्य को संगीत का भी बेहद शौक है। वे प्यानो सहित कई वाद्य यंत्र बजाते हैं।
Published on:
11 Dec 2022 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
