
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हौसखास में एयरहोस्टेस अनेसिया बत्रा की मौत के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय अब 18 सितंबर को सुनावाई करेगा। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए एयरहोस्टेस के मौत मुख्य आरोपी पति मयंक के माता-पिता कि गिरफ्तारी की तारीख 17 सितंबर तक बढ़ा दी है।
हत्या के आरोप में पति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
बता दें कि दिल्ली के पॉश इलाके हौजखास में एयरहोस्टेस अनेसिया बत्रा की मौत के मामले में रो नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी यह पूरी तरह से साफ हो नहीं पा रहा है कि आखिर अनेसिया ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी हत्या की है। लेकिन पुलिस ने एयरहोस्टेस की मौत के शक में पति मयंक सिंधवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अनेसिया के घरवालों ने पहले ही जताया था हत्या का शक
वहीं, अनेसिया के पति मयंक ने इसे आत्महत्या बताया है। लेकिन मृतका के परिवार वाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। बता दें कि अनेसिया के परिवार वालों ने एक महीने पहले ही पुलिस में यह आशंका जाहिर की थी कि उनकी बेटी की हत्या उनके सास, ससुर समेत उनका पति कर सकता है। अनेसिया के पिता पिता मेजर जनरल रूपिन्दर सिंह बत्रा ने 27 जून को हौजखास पुलिस थाने में पत्र लिखकर इसकी सूचना दी थी।
चिठ्ठी लिख कर पुलिस को दी थी जानकारी
एयरहोस्टेस के घर वालो ने चिठ्ठी में लिखा था कि अनेसिया के ससुराल वाले उसे शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसे एक दुर्घटना या आत्महत्या बता सकते है। लेकिन किसी तरह के नुकसान के लिए जिम्मेदार उनके दामाद और उसके माता-पिता को समझा जाए। अनेसिया के माता पिता ने आरोप लगाया कि उसका पति अनेसिया के साथ मारपीट करता रहता था। इस वजह से उसके साथ किसी भी तरह की रहम नहीं की जानी चाहिए।
मारपीट की तस्वीरें भी आई सामने
वहीं, इस संबध में अनेसिया के परिवारवालों की तरफ से दो तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में एयरहोस्टेस अनेसिया के हाथ में चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। इस बारे में अनेसिया ने अपने परिजनों को कई बार बताया भी था और इन तस्वीरों को खुद फोन से क्लिक पर परिवारवालों के पास भेजा था।
Published on:
02 Aug 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
