16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड

अजय (ajju0008) हर दिन लॉन्ग विडियोज अपलोड करते हैं, जिसमें उनका ब्लॉग कॉन्टेंट पब्लिक खूब पसंद करती है। हर विडियोज को 1 दिन में लाखों व्यूज मिलते हैं। इतना ही नहीं, उनकी शॉर्ट विडियोज काफी बेहतरीन होती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड

अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड

यूट्यूबर अज्जू 0008 उर्फ़ अजय घुड़ाइया, जिन्होंने बेहद ही कम समय में कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली। बता दें कि, गाड़ियों के शौकीन अजय को उन्हें अपने हिसाब से तैयार करवाने का भी शौक है। आप उनके यूट्यूब चैनल पर गाड़ियों की बेहतरीन विडियोज का लुत्फ उठा सकते हैं।

उनका लेटेस्ट विडियो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर फुकराइंसान के साथ है, जिसका टाइटल "भाईचारा ऑन टॉप था और रहेगा" है। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो के अपलोड होते ही 1 घंटे में 75k व्यूज हो चुके हैं।

अजय हर दिन लॉन्ग विडियोज अपलोड करते हैं, जिसमें उनका ब्लॉग कॉन्टेंट पब्लिक खूब पसंद करती है। हर विडियोज को 1 दिन में लाखों व्यूज मिलते हैं। इतना ही नहीं, उनकी शॉर्ट विडियोज काफी बेहतरीन होती हैं।

शॉर्ट विडियोज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें गाड़ियों के साथ घूमने का भी शौक है। 1994 में गुरुग्राम के घाटा गांव में जन्मे अजय को लंबी दूरी की यात्रा करने का शौक बचपन से ही था।

बता दें कि, अजय 2014 से अपने सपने को जी रहे। दरअसल, वह तबसे ट्रैवल कर रहे हैं। जी हां, उन्होंने धनुषकोडी से गुरुग्राम तक लगातार 46 घंटे तक ड्राइव किया है। उन्होंने कई तरह के रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जैसे- 2016 में जब वे "बी एम डब्ल्यू" को लद्दाख लेकर जाने वाले पहले व्यक्ति बने।


उन्होंने, 2020 में यूट्यूब पर अज्जू 0008 नाम से चैनल बनाया, जिस पर आज 8.16 लाख सब्सक्राइबर और 22,40,12,316 व्यूज हैं।