अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में बड़ा फैसला, चप्पे-चप्पे पर ऐसे तैनात रहेगा डॉग स्क्वायड, वीडियो देखिए
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा से पूर्व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने उधमपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर अपने विशेष डॉग स्क्वॉड को तैनात किया है। जिससे सुरक्षा के स्तर में और मजबूती आएगी। इस साल 62 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को पहलगाम में नुनवान और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल के दो रास्तों से शुरू होगी। सुरक्षा की जिम्मा संभाले सीआरपीएफ में 137 बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। हम अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां तैनात हैं।