
Amitabh Bachchan does not regret falling ill
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स लखपति बन चुके हैं। वहीं इसी शो के दौरान सदी के महानायक कई कोरोना से भी संक्रमित हो चुके हैं, जिसके बाद वो अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ नानावटी में भी भर्ती रहे थे। इतना ही उनके उनके फैंस लगातार उनकी सेहत को लेकर भगवान से दुआएं मांग रहे थे, जिनकी दुआएं ऊपर वाले ने सुनी और कुछ ही वक्त दोनों पिता और बेटा अस्पताल से ठीक होकर घर लौट आए। वहीं हाल में बिग बी ने अपनी बीमारी पर बात की है।
दरअसल, उनके शो में हाल के एपिसोड में मुंबई की थाने की रहने वालीं MNC कंपनी में कॉन्टेंट स्पेशलिस्ट शांभवी बंडल हॉटसीट पर विराजमान हुईं। शांभवी ने मेडिकल इंडस्ट्री में अपने काम के बारे में भी बताया जिस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि 'वायरस चुनकर लोगों पर हमला करता है'। बिग बी की इस बात पर शांभवी कहती हैं कि 'अगर कोई वायरस नहीं भी है, तो भी घर आने के बाद खुद को सैनिटाइज करना जरूरी है'।
शांभवी ने आगे कहा कि 'सर मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप भी रोजाना तमाम लोगों से मिलते हैं, तो ऑडियंस में अगर कोई इनफेक्टेड है तो आप भी हो सकते हैं'। शांभवी की ये बात सुनने के बाद बिग बी ने जवाब दिया कि 'मैं आपको एक बात बताऊं। मैं खुद को किस्मतवाला समझूंगा अगर ऑडियंस से मिलने की वजह से मुझे बीमारी हो जाए'।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच वाले दिन भिड़ेंगे Salman Khan और Shah Rukh Khan!
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि 'मुझे बीमार होने का कोई अफसोस नहीं होगा अगर वो मेरी ऑडियंस की वजह से हुई है। मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है। मुझे उनसे हाथ मिलाने में कोई ऐतराज नहीं होता। वो सब ज्यादा महत्वपूर्ण हैं'। बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है। शो को यंग लोगों से लेकर बुजुर्ग लोग तक काफी पसंद करते हैं। इस शो में आए कई कंटेस्टेंट्स अब तक भारी अमाउंट जीत कर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की लाडली Dishani Chakraborty बॉलीवुड में नहीं हॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू!
Published on:
15 Oct 2022 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
