
दिल्ली के आईटीओ स्थित गालिब इंस्टीट्यूट के ऐवान-ए-गालिब ऑडिटोरियम में रविवार को ‘दसरस-2023’ कला उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में साहित्य अकादमी प्राप्त कर चुके देश के प्रख्यात वरिष्ठ कवियों लीलाधर मंडलोई, लक्ष्मी शंकर बाजपेई और सविता सिंह ने कविता पाठ करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। मंच पर युवा कवियत्री मृदुला शुक्ला भी उपस्थित रहीं।
दिल्ली के आईटीओ स्थित गालिब इंस्टीट्यूट के ऐवान-ए-गालिब ऑडिटोरियम में रविवार को ‘दसरस-2023’ कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रख्यात कवियों, गजल गायक, मशहूर शायरों, सुप्रिसद्ध कलाकारों ने शिरकत करते हुए लोगों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया और लोगों ने सभी कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठाते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन 360 डिग्री मीडिया एंड फिल्म सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित किया गया। आयोजकों के अनुसार संस्था की कला साहित्य विंग का नाम दसरस है। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक नमस्ते इंडिया डेयरी प्रोडक्ट्स और सह-प्रायोजक उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग थे।
कई शीर्षक पर आधारित कविताओं को प्रख्यात कवियों ने किया प्रस्तुत
‘दसरस-2023’ वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में साहित्य अकादमी प्राप्त कर चुके देश के प्रख्यात वरिष्ठ कवियों लीलाधर मंडलोई, लक्ष्मी शंकर बाजपेई और सविता सिंह ने कविता पाठ करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। कवि लीलाधर मंडलोई ने निगरानी, मैं तुम्हे गिरफ्तार करता हूं जैसे शीर्षक आधारित कविताओं को प्रस्तुत किया। उनके बाद कवि लक्ष्मी शंकर बाजपेई ने दहशत, बारिश व दोस्त शीर्षक पर आधारित कविताओं को कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। साथ ही कवयित्री सविता सिंह ने मैं कथा कहूंगी, मैं किसकी औरत हूं, दर्पण सी हंसी, एक दिन सैर पर निकली जैसे शीर्षक पर आधारित कविताओं को कार्यक्रम में प्रस्तुति किया।
मशहूर शायरों के प्रस्तुत किए गए मुशायरे का लोगों ने उठाया जमकर लुत्फ, गजल गायन ने बिखेरे कला के रंग
वहीं, कार्यक्रम में फ़हमी बदायूनी और शकील जमाली जैसे मशहूर शायरों ने मुशायरा प्रस्तुत किया और लोगों ने उनकी उपस्थिति में प्रस्तुत किए गए मुशायरे का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में शायरों की प्रस्तुति ने गजब का समा बांधा। इसके साथ ही दरभंगा घराने के रूपेश पाठक की गजल गायन, पंडिच उदय कुमार मलिक की ध्रुपद गायकी और कथक नृत्यांगना नम्रता राय की कथक नृत्य ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
युवा कवियों की कविताओं ने बांधा समा
कार्यक्रम में युवा कवियों ने भी कला का रंग बिखेरा। इसमें युवा कवि मृदुला शुक्ला, नीति पांडेय, संजय शेफर्ड ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। मृदुला शुक्ला ने शिक्षकों पर, बच्चों के स्कूल में पहले दिन पर शीर्षक पर आधारित कविताओं को प्रस्तुत किया। वहीं, युवा कवि, लेखक व ट्रेवलर संजय शेफर्ड ने संजीदा घाव, रिक्त इंसान, जब भी मिला तुम्से जैसे शीर्षक पर आधारित कविताओं को प्रस्तुत किया। वहीं, कार्यक्रम में युवा कवि संजय शेफर्ड द्वारा लिखित पुस्तक - जिंदगी जीरो माइल का भी विमोचन किया गया। संजय के अनुसार यह किताब उनके द्वारा 24 देशों में की गई यात्राओं पर आधारित है। जिसमें जब मनुष्य अपने जीवन में उठने वाले विभिन्न सवालों के जवाब खोजता है, उस पर किताब आधारित है।
युवा कलाकार की एकल प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा
वहीं, कार्यक्रम में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के पूर्व छात्र व युवा कलाकार अंकुर सक्सेना ने एकल प्रस्तुति दी। उन्होंने गायन के साथ कई शेयर भी कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी खूब सराहा। रविवार की दोपहर को शुरू हुए दसरस 2023 वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने खूब एंजॉय किया। यह कार्यक्रम रात तक आयोजित किया गया।
Updated on:
30 Apr 2023 08:21 pm
Published on:
30 Apr 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
