18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्टिकल विंड टनल पर प्रशिक्षण लेंगे सेना के कमांडो

- हिमाचल की स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग स्कूल में शुभारम्भ

less than 1 minute read
Google source verification
वर्टिकल विंड टनल पर प्रशिक्षण लेंगे सेना के कमांडो

वर्टिकल विंड टनल पर प्रशिक्षण लेंगे सेना के कमांडो

नई दिल्ली। भारतीय सेना के कमांडों व ऊंचाई से हवा में छलांग लगाने वाले विशेष फोर्सेज के दस्तों को ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के बकलोह स्थित स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग स्कूल में वर्टिकल विंड टनल स्थापित की गई है। यह ऊंचाई से छलांग लगाने की ट्रेनिंग के दौरान सिमुलेटर के रूप में काम करेगी। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने बुधवार को इसका वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। यह थल सेना की पहली वर्टिकल विंड टनल है।

भारतीय सेना के आधुनिकीकरण व प्रशिक्षण पद्धतियों में तकनीकी समावेश की कवायद के तहत स्थापित टनल फ्री फॉल स्थितियों को व्यवस्थित करते हुए विशिष्ट वेग पर हवा का एक स्तंभ बनाती है। इससे हवा में और पैराशूट तैनाती के दौरान संभावित अस्थिरता को कम करके प्रशिक्षुओं को फ्री-फॉल स्थितियों के लिए अभ्यस्त बनाने में मदद मिलेगी।

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना की यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। यह स्पेशल फोर्सेज को कॉम्बैट फ्री फॉल पर सिम्युलेटेड प्रशिक्षण देगी। इससे न सिर्फ भविष्य में भारतीय सेना की परिचालन तत्परता बढ़ेगी, बल्कि स्पेशल फोर्सेज के दस्तों को मौजूदा और भविष्य के युद्धक्षेत्रों की समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सकेगा। यह तकनीक तेज और अधिक सटीक प्रशिक्षण परिणाम देने में सक्षम है।