नई दिल्ली

मैं बीजेपी को चेतावनी…रेखा सरकार पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले-इन्हें सरकार नहीं चलानी

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा "ये लोग 25 सालों तक हमें गालियां देते रहे और अभी भी गालियां ही दे रहे हैं।"

3 min read

Arvind Kejriwal: दिल्ली की रेखा सरकार के बुलडोजर एक्‍शन के खिलाफ लामबंद हुई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता और केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने कहा "भाजपा दिल्ली में 25 साल बाद सत्ता में लौटी है। 25 सालों तक ये हमें गालियां देते रहे थे और अभी भी गालियां ही दे रहे हैं। दिल्ली में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर एफआईआर दर्ज करा दी।"

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा "तुम लोगों को कुछ काम करने के लिए वोट दिया गया था। एफआईआर करने के लिए जनता ने वोट नहीं दिया है। इन्हें (BJP) एफआईआर-एफआईआर खेलने का शौक है। इन्हें सरकार चलानी ही नहीं है। इनकी मंशा ही नहीं है। दिल्ली में अब इनकी लूट चालू हो गई है।" केजरीवाल ने कहा "इन लोगों ने हमें 25 साल तक गालियां दी। 10 साल थोड़ी शांति थी। अगर यही हाल रहा तो 5 साल के बाद अगले पांच साल तक भाजपा दिल्ली में नहीं आने वाली।"

दिल्ली के सहारे यूपी और बिहार पर रहा फोकस

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुलडोजर एक्‍शन के सहारे यूपी और बिहार पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने कहा "बीजेपी का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है। दिल्ली में 40 लाख से ज़्यादा झुग्गीवाले हैं। यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो।

अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा। बीजेपी की केंद्र सरकार, राज्य सरकार, LG और पुलिस है। ये जहां चाहे बुलडोजर चला दें, लेकिन एक बात याद रखना तुम उत्तर प्रदेश और बिहार के बेटे-बेटियों के घर तोड़ोगे तो वो भी प्रधानमंत्री आवास में से प्रधानमंत्री को भी बाहर करने की औकात रखते हैं। तुम चाहते हो कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली छोड़कर बिहार, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में चले जायें, वो यही रहेंगे और बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ेंगे।"

अपने पूर्वानुमान की दिलाई याद

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले अपने उस पूर्वानुमान की भी याद दिलाई। जिसमें उन्होंने भाजपा पर गरीब विरोधी होने का दावा किया था। केजरीवाल ने कहा "चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए वीडियो जारी करके कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार आ गई तो यह एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे। इन्होंने 2-3 महीनों में झुग्गियां तोड़कर आपके सिर से छत छीन ली है। इन्होंने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया है। मोदी जी ने आप लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है। मोदी जी की गारंटी झूठी है। अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना है।"

रेखा सरकार के मंत्री ने किया पलटवार

AAP के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को लेकर दिल्ली की रेखा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर पलटवार किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा "मैं अरविंद केजरीवाल, आतिशी और आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए चाहे जितना विरोध प्रदर्शन कर लें। लेकिन हम उन्हें अब इस देश में नहीं रहने देंगे। हम ऐसी राजनीति में भी शामिल नहीं होंगे। जिससे दिल्ली के लोगों का जीवन खतरे में पड़े। परसों ही एक हत्या की घटना सामने आई थी। ये रोहिंग्या और बांग्लादेशी हर जगह अपराध करते हैं। हम उन्हें यहां नहीं रहने देंगे। उनके ठिकाने गिरा दिए जाएंगे।"

Also Read
View All

अगली खबर