
,,
Asia Cup 2023 PAK vs NEP 1st Match : एशिया कप 2023 का पहला आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एशिया कप के उद्घघाटन मुकाबले में पाकिस्तान के शुरुआत में दो विकेट महज 25 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम की 151 रन और इफ्तिखार की 109 रन की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम महज 104 रन ही बना सकी और और पाकिस्तान ने 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में बनाया हैट्रिक चांस
पाकिस्तान के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। महज 10 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी अपने पहले ही ओवर की अंतिम दो गेंदों पर कुशल भुर्तेल (8) और नेपाल के कप्तान रोहित पुडेल का शून्य पर पवेलियन भेजते हुए हैट्रिक चांस बनाया। इसके बाद दूसरा ओवर लेकर आए नसीम शाह ने आसिफ शेख (5) को कैच आउट कराकर 14 के स्कोर पर ही तीसरा झटका दिया।
महज 82 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी
शाहीन अफरीदी तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक लगाने से चूक गए। इसके बाद नेपाल की टीम को चौथा झटका 73 के स्कोर पर आरिफ शेख के रूप में हारिस राऊफ ने बोल्ड करके दिया। आरिफ ने 38 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इसके बाद राऊफ ने सोमपाल कामी को रिजवान के हाथों कैच कराकर 82 के स्कोर पर 5वां झटका देते हुए आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
104 रन पर ऑलआउट हुई नेपाल की टीम
फिर नेपाल का छठा विकेट 90 के स्कोर पर दीपेंद्र सिंह (3) के रूप में गिरा। इसके बाद गुलशन झा भी 13 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने। वहीं, नेपाल का 8वां विकेट संदीप लमिछाने (0) के रूप में 91 रन पर ही गिरा। नेपाल का 9वां और 10वां विकेट भी 104 रन पर गिर गया। इस तरह महज 104 रन के स्कोर पर नेपाल की टीम ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
महज 25 रन पर गिरे पाकिस्तान के 2 विकेट
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका महज 21 रन के स्कोर पर लगा। जब करण केसी ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान (15) को विकेट के पीछे आसिफ शेख के हाथों कैच करा दिया। टीम के खाते में महज चार रन ही जुड़े थे कि पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका दूसरे ओपनर इमाम उल हक के रूप में लगा। इमाम महज 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।
बाबर आजम और रिजवान के बीच 86 रन की साझेदारी
कप्तान बाबर आजम ने दो विकेट जल्द गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन, 111 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा। वह 50 गेंद पर 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान का चौथा विकेट 124 के स्कोर पर सलमान आगा (5) के रूप में गिरा।
बाबर और इफ्तीखार की विस्फोटक बल्लेबाजी
सलमान आगा के आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद बाबर आजम का साथ देने क्रीज पर आए। दीपेंद्र सिंह के 42वें ओवर में जहां बाबर आजम ने अपना शतक पूरा किया तो वहीं इफ्तिखार ने भी अपना अर्धतक पूरा किया। दोनों ने इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नेपाली गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी और पाकिस्तान के स्कोर को 47 ओवर में 300 के पार पहुंचा दिया।
पाकिस्तान ने दिया 343 रन का विशाल लक्ष्य
50वें ओवर की चौथी गेंद पर 338 के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में पांचवां विकेट गिरा। बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रने बनाए। इसके बाद सादाब आए, लेकिन वह महज चार रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हो गए। इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 342 रन बनाए हैं। इफ्तिखार अहमद 109 रन पर नाबाद रहे।
Updated on:
30 Aug 2023 09:43 pm
Published on:
30 Aug 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
