14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को PM मोदी ने किया याद, कहा- वो दिल-दिमाग में रहते हैं

आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की (Former PM Atal Bihari Vajpayee's third death anniversary) तीसरी पुण्यतिथि है। ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

2 min read
Google source verification
Former PM Atal Bihari Vajpayee's third death anniversary

Former PM Atal Bihari Vajpayee's third death anniversary

नई दिल्ली। Atal Bihari Vajpayee Punyatithi (अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि) आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने सदैव अटल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा करते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा, हम उनके स्वभाव, उनकी सूझ-बूझ, उनके ह्यूमर और देश के विकास के लिए उनके योगदान को भूल नहीं सकते। अटल जी आज भी हमारे दिल और दिमाग में रहते है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, उनके जैसा जननेता पाकर भारतीय राजनीति भी धन्य हो गई। उनके जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देशभर के तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया।

वाजपेयी ने रखी थी भारतीय जनता पार्टी की नींव
गौरतलब है कि 1957 में वाजपेयी ने मथुरा और बलरामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा। मथुरा से वो हार गए, लेकिन बलरामपुर से जीत गए। 1980 में उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी।

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary:भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और PM मोदी ने 'अटल स्थल' पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

तीन बार प्रधानमंत्री बने वाजपेयी

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला है। पहली बार 1996 में 13 दिन के लिए पीएम बने। दूसरी बार 1998 में प्रधानमंत्री बने और सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने में उनकी सरकार गिर गई. तीसरी बार 13 अक्टूबर 1999 को प्रधानमंत्री बने और 5 साल का कार्यकाल पूरा किया।

16 अगस्त 2018 को हुआ था निधन

पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी जी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वहीं लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग