25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश रहने के कुछ बेहतरीन उपाय, अपनाएं और रहें हमेशा खुश

आपका इस लेख को पढ़ना ही यह बताता है कि आपको भी खुशी की तलाश है, वैसे सही कहा जाये तो खुशी पाना इतना कठिन नहीं है जितना हम लोगों को लगता है

3 min read
Google source verification

image

Parul Sharma

Nov 14, 2016

be Happy

be Happy


खुश रहना हर उस व्यक्ति का अधिकार है जो इस दुनिया में आया है लेकिन हम लोगों ने खुद का जीवन इस तरह से बना लिया है कि ख़ुशी तो बहुत दूर की चीज दिखाई देती है। हम लोगों ने इस भागती और दौड़ती हुई जिंदगी में खुद को इस तरह का बना लिया है कि ख़ुशी पाने के लिए बहुत सोचने और करने के बाद भी वह मिल नहीं पाती। आपका इस लेख को पढ़ना ही यह बताता है कि आपको भी खुशी की तलाश है। वैसे सही कहा जाये तो खुशी पाना इतना कठिन नहीं है जितना हम लोगों को लगता है ,खुशियाँ तो आपके चारों ओर मौजूद है, जरुरत तो बस उन्हें पहचान कर गले लगाने की है। यदि खुशियाँ आपके पास नहीं आती तो क्या हुआ आप तो खुशियों के पास जा सकते हो।

हम आपसे कुछ ऐसी बातें आपसे शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में खुशियां पा सकते हो।

. बुरे लोगों और बुरी चीजों से हमेशा दूर रहें।

. अपने समय को बिना किसी मतलब के बरबाद न करें।

. दूसरों पर दोष देने से पहले अपने गलतियों को सुधारें और नई शुरुवात करें।

. लोगों की बात को न सुनकर अपने दिल की बात सुनें।

. जिस कार्य को करने से ख़ुशी मिले वही काम करें।


. आप जितने भी छोटे हों या बड़े अपने कोशिशों की ताकात को समझें।

. लड़ाई झगडे से बात नहीं बनती ! अच्छे से किसी भी विषय पर बातचीत करें।

. अपने मन को हमेशा शांत रखें और बातों को अच्छे से सुनने पर ही जवाब दें। दूसरों की बातों और लोगों को देखकर जलन महसूस न करें।

. अपने घर में पेड़ पौधे लगायें क्योंकि इससे वातावरण स्वच्छ तथा सुन्दर रहता है और मन भी खुश रहता है।

. अपने क्रोध को काबू में रखें। अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपने बहुत दिनों से छुट्टी नहीं लिया है तो कुछ दिनों के लिए छुट्टी लें।

. अपने जीवन में उत्साह लाने के लिए अपने कार्य को रचनात्मक बनायें। दूसरों को साबित करने के लिए कुछ न करें अपने।

. जीवन मुश्किल नहीं है इसको लोग अपने कार्यों से मुश्किल बनाते हैं। बैठे रहने से कुछ नहीं मिलने वाला अपनी दुख भरी जिंदगी से बहार निकले और कुछ बेहतरीन खुश रहने के उपाय ढूँढें।

. अपने ऊपर अटूट विश्वास रखें कि आप हर चीज कर सकते हैं। अपने हर दिन के लिए, अपने जीवन के हर एक पल के लिए भगवान् को शुक्रियादा करें।


. अपने जीवन के कार्यों और अपना भार खुद उठायें नहीं तो मुश्किल परिस्तिथि में आप हार मान लेंगे।

. लोगों को सम्मान और खुशियाँ दें और उनसे भी बदले में खुशियाँ और सम्मान पायें।

. अपने घर में किसी अच्छे से पालतू जानवर को रखें जैसे कुत्ते, बिल्ली। इससे आपका समय अच्छे से बीतेगा।

. अपने ख़ुशी को दूरों के साथ शेयर करे और खुल के बात करें। नियमित रूप से व्यायाम करें।

. टेलीविज़न कम देखें और अच्छे हास्य प्रोग्राम देखें और दुख भरे फ़िल्में देखना बंद करें।

. अच्छा स्वस्थ भोजन खाएं। एक चीज याद रखें पैसा कभी भी ख़ुशी से बढ़ कर नहीं होता।

. आपके पास जो भी है उससे खुश रहें ज्यादा की कामना कर के दुःख को आगमन ना दें।

. अपने जीवन को मुश्किन ना बनायें, साधारण जीवन जियें।

. अपने जीवन के ख़ुशी के पलों को लिख कर या फोटो को अपने ऑफिस या घर के दिवार पर चिपकाएँ। इससे आपको जरूर ख़ुशी मिलेगी।

. आपके साथ जीवन में जो भी घटनाएँ होती हैं , यदि आप हमेशा उनके सकारात्मक पहलू पर ध्यान देंगे तो खुशियां आपके पास अपने आप आ जाएँगी।


बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग