खुश रहना हर उस व्यक्ति का अधिकार है जो इस दुनिया में आया है लेकिन हम लोगों ने खुद का जीवन इस तरह से बना लिया है कि ख़ुशी तो बहुत दूर की चीज दिखाई देती है। हम लोगों ने इस भागती और दौड़ती हुई जिंदगी में खुद को इस तरह का बना लिया है कि ख़ुशी पाने के लिए बहुत सोचने और करने के बाद भी वह मिल नहीं पाती। आपका इस लेख को पढ़ना ही यह बताता है कि आपको भी खुशी की तलाश है। वैसे सही कहा जाये तो खुशी पाना इतना कठिन नहीं है जितना हम लोगों को लगता है ,खुशियाँ तो आपके चारों ओर मौजूद है, जरुरत तो बस उन्हें पहचान कर गले लगाने की है। यदि खुशियाँ आपके पास नहीं आती तो क्या हुआ आप तो खुशियों के पास जा सकते हो।
हम आपसे कुछ ऐसी बातें आपसे शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में खुशियां पा सकते हो।
. बुरे लोगों और बुरी चीजों से हमेशा दूर रहें।
. अपने समय को बिना किसी मतलब के बरबाद न करें।
. दूसरों पर दोष देने से पहले अपने गलतियों को सुधारें और नई शुरुवात करें।
. लोगों की बात को न सुनकर अपने दिल की बात सुनें।
. जिस कार्य को करने से ख़ुशी मिले वही काम करें।