
नई दिल्ली। कॉमेडी क्वीन के नाम से जाने जानी वाली भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों एक खास वजह से काफी खुश है। उनकी खुशी की सबसे बड़ी वजह है कि अब यह जोड़ा अपनी शादी के 2 साल पूरे करने जा रहा है। अपनी शादी की सालगिरह के खास मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को फोटो और वीडियो शेयर कर बधाइयां दीं। लेकिन इन सब में हर्ष लिम्बाच्या ने एक फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फोटो में कॉमेडियन भारती सिंह(Bharti Singh) हाथ में बोतल लिए नजर आ रही हैं और हर्ष लिम्बाच्या उन्हें घूरते हुए नजर आ रहे हैं। भारती सिंह के पति ने इस फोटो को खासकर एनिवर्सरी के दिन ही शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है।
View this post on InstagramA post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
3 दिसंबर 2019 को यह कपल अपनी दूसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं भारती सिंह ने भी खुद सालगिरह से एक दिन पहले शादी की शानदार तस्वीरें साझा कर पुरानी यादों को ताजा किया है।
हर्ष लिम्बाच्या (Harsh Limbachiyaa) ने अपनी और भारती सिंह (Bharti Singh) की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "दो साल बाद भी यह ऐसी ही है, पर मुझे पसंद है। " इस फोटो को शेयर करते हुए उनके पति ने एक तरफ भारती के अंदाज के बारे में बताया और दूसरी तरफ यह भी कहा कि वह भारती के इस जबरदस्त अंदाज के बाद भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा हर्ष ने भारती सिंह का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया। वीडियो में भारती सिंह हर्ष को बड़े ही अलग अंदाज में एनिवर्सरी की बधाइयां देती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।
View this post on Instagramदो साल बाद भी ये ऐसी ही है , पर मुझे पसंद है ❤️❤️❤️
A post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाच्या (Harsh Limbachiyaa) काफी समय से टीवी पर आने वाले शो 'खतरा खतरा खतरा'में साथ नजर आए हैं। इसके ये दोनों टिकटॉक ऐप पर भी खूब धमाल मचा रहे हैं।
Published on:
03 Dec 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
