30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार की जमीन से निकलेगा सोना, निकल और क्रोमियम, खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, राज्य को होगी बंपर कमाई

बिहार में बड़े पैमाने पर सोना, निकल, पोटाश और क्रोमियम के भंडार मिले हैं। नीतीश सरकार जल्द ही इनका खनन शुरू करा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bihar government has started the tender process for mineral blocks, nickel, potash, chromium and gold have been found in many districts

Bihar government has started the tender process for mineral blocks, nickel, potash, chromium and gold have been found in many districts

बिहार के जमुई में सोने की जानकारी मिलने के बाद अब राज्य के कई जिलों में बड़े पैमाने पर अन्य खनिजों के भंडार का पता चला है। सरकार का दावा है कि जमुई सहित औरंगाबाद, नवादा और कई अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर निकल, पोटाश, क्रोमियम के भंडार मिले हैं। वहीं सरकार जल्द ही इनका खनन शुरू करा सकती है। बहुत जल्द नीतीश सरकार सोने के साथ ही क्रोमियम और पोटेशियम के खनिज ब्लॉकों का खनन शुरू करेगी। टेंडर के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू है।

बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने बताया, "जमुई, औरंगाबाद, नवादा सहित कई जिलों में बड़े पैमाने पर निकल, पोटाश, क्रोमियम और सोने के भंडार मिले हैं, जिसका खनन जल्द शुरू होने वाला है। तीन ब्लॉक पोटाश और एक ब्लॉक क्रोमियम निकल का पाया गया है। वहीं जमुई के सोनो प्रखंड में सोना और औरंगाबाद में क्रोमियम के भंडार मिले हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा जल्द ही इसका खनन शुरू किया जाएगा।"

दरअसल, हाल ही में केंद्रीय खान मंत्रालय ने बिहार को चार खनिज ब्लॉक सौंपे हैं। ये खदानें क्रोमियम और पोटैशियम की हैं। ये खदानें सासाराम, रोहतास, गया और औरंगाबाद जिलों में स्थित हैं। केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिहार के खान एवं भूविज्ञान मंत्री जनक राम को खनिज सर्वेक्षण के दस्तावेज सौंपे। तब केंद्र ने 14 राज्यों को विभिन्न खनिजों के 100 ब्लॉक सौंपे और उनसे जल्द से जल्द नीलामी करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाव में TMC के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य संदिग्धों में से एक आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा और उनसे संबंधित लोगों के 18 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर जब्त किए 5.32 करोड़ रुपये नकद

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग