नई दिल्ली। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के छात्र दल ने यूनाइटेड नेशंस मुख्यालय, न्यूयॉर्क में आयोजित पीआरएमई ग्लोबल स्टूडेंट्स सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2025 में वैश्विक विजेता का खिताब हासिल किया है। बिमटेक यूएफई टीम में नीर सोनी, अरुणोज्या वत्स और देवल कांबळिया शामिल थे, जिन्हें बिजनेस विषय की विशेषज्ञ डॉ. रीति कुलश्रेष्ठ ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
संयुक्त राष्ट्र की पहल पर पीआरएमई के इस सम्मान का उद्देश्य ऐसे छात्र संगठनों को पहचान देना है, जिन्होंने सस्टेनेबिलिटी को केंद्र में रखकर उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो पीआरएमई के सात सिद्धांतों और सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाते हैं। बिमटेक की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि हमारे छात्र और संकाय सदस्य वैश्विक मंचों पर सम्मानित हो रहे हैं। यह उपलब्धि साबित करती है कि हमारे लिए सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि जीवन उद्देश्य है।
Published on:
16 Jun 2025 04:23 pm