
नवनीत मिश्र
नई दिल्ली। 2019 में अपने राजनीतिक इतिहास में सर्वाधिक 437 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली भाजपा इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। पार्टी ने इस बार पहले चरण के चुनाव से पूर्व ही 405 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तयकर बढ़त बनाने की कोशिश की है। इस बार पार्टी अकेले 450 से सीटों पर लड़ने की तैयारी है। मौजूदा 290 में से 100 सिटिंग सांसदों के टिकट काटकर पार्टी ने चौंका दिया है। भाजपा के लिए अकेले सीटों पर लड़ने के लिहाज से यह नया रिकॉर्ड होगा। पार्टी ने अकाली दल से बात न बनने पर पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। पंजाब में 2019 में अकाली दल और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ते हुए दो-दो सीट जीती थीं। पिछले दिनों ओडिशा में भी सत्ताधारी बीजद से गठबंधन की कवायद ऐन वक्त पर फेल हो जाने के बाद पार्टी वहां भी सभी 21 सीटों पर अकेले लड़ने का एलान कर चुकी है।
पंजाब में लुधियाना से लड़ेंगे बिट्टू
भाजपा पंजाब में कांग्रेस के बड़े चेहरों को तोड़कर अपनी जमीन मजबूत करने में लग गई है। पार्टी ने मंगलवार को लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को तोड़ने में सफल रही। बिट्टू को लुधियाना से ही लड़ाने की तैयारी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते होने की वजह से बिट्टू की राज्य में राजनीतिक विरासत भी है।
जिनका घर जला, उनका टिकट कटा
मणिपुर हिंसा के दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजुकमार रंजन सिंह का इंफाल स्थित आवास उपद्रवियों ने जला दिया था। भाजपा की मंगलवार को जारी हुई छठीं लिस्ट में इनर मणिपुर सीट से राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर पार्टी ने थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मैदान में उतारा है।
राजस्थान में भी नए चेहरे
भाजपा ने राजस्थान की शेष बची 3 में से दो सीटों के मंगलवार को टिकट घोषित कर दिए। दौसा सीट से दौसा से कन्हैयालाल मीना और करौली-धौलपुर सीट से इंदु देवी जाटव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। दोनों नए चेहरे हैं।
100 सांसदों के टिकट कटेभाजपा अब तक जारी 6 लिस्ट में 405 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। इसमें 100 सिटिंग सांसदों के टिकट काटे गए हैं। पार्टी ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, इसके बाद दूसरी सूची में 72, तीसरी में 9, चौथी में 15 और पांचवीं लिस्ट में 111 और छठीं लिस्ट में सिर्फ तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। छठें और सातवें चरण के उम्मीदवारों के नाम थोड़ी देरी से घोषित होंगे।
Published on:
28 Mar 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
