20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने शुरू की तेलंगाना चुनाव की तैयारी, मैराथन बैठक में बनाई रणनीति

-नड्डा के घर जुटे राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं की बैठक में पहुंचे अमित शाह भी

2 min read
Google source verification
भाजपा ने शुरू की तेलंगाना चुनाव की तैयारी, मैराथन बैठक में बनाई रणनीति

भाजपा ने शुरू की तेलंगाना चुनाव की तैयारी, मैराथन बैठक में बनाई रणनीति

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास स्थान पर मंगलवार को हुई मैराथन बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं ने चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में शामिल होने गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे और उन्होंने नड्डा व तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बांदी संजय के साथ लगभग दो घंटे तक अलग से मंत्रणा की। इसके बाद भाजपा नेताओं ने दूसरे चरण में चुनावी तैयारियों की प्रांतीय इकाई की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही तेलंगाना की केसीआर सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने पर भी चर्चा हुई।

हालांकि भाजपा ने इस बैठक के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि करीब चार घंटे चली बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से चुनाव से पहले शुरू किए गए अभियान प्रजा संग्राम यात्रा को मिले समर्थन और चुनाव तैयारियों पर प्रांतीय नेताओं से मंत्रणा की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नड्डा के आवास पर डीके अरुणा, सांसद अरविंद धरमपुरी, सुधाकर रेड्डी, के. लक्ष्मण, जी. किशन रेड्डी, विजय शांति, विवेक वेंकटस्वामी, राष्ट्रीय चुनाव समिति के सदस्य एटाला राजेंद्रन, जी मोहन राव व मुरलीधर राव सहित तेलंगाना के कई भाजपा नेता मौजूद रहे। बैठक में चुनाव तैयारियों के दौरान बड़ी व छोटी रैलियां, जनसभाएं व बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

पार्टी के अभियानों की समीक्षा

पार्टी के प्रांतीय नेताओं ने बैठक में बताया कि अधिकाधिक लोगों को पार्टी की रीति-नीति से जोड़ने और तेलंगाना की बीआरएस सरकार की विफलताएं उन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रजा संग्राम यात्रा के साथ प्रजा गोशा-भाजपा भरोसा जैसे स्थानीय अभियान शामिल हैं। इन्हें लोगों का अच्छा समर्थन मिला है। प्रजा संग्राम यात्रा की हाल ही दिल्ली में सम्पन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री ने भी सराहना की थी।

बनें दक्षिण का दूसरा प्रवेश द्वार

विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा कर्नाटक के बाद तेलंगाना को दक्षिण का दूसरा प्रवेश द्वार बनाने के इरादे से चुनावी तैयारी कर रही है। पिछले आम चुनाव में चार लोकसभा सीटों पर परचम फहराने के बाद भाजपा ने उप चुनाव में दो विधानसभा सीटें जीती और हैदराबाद के स्थानीय निकाय चुनावों में भी 48 सीटें हासिल कर चौंकाया था। इसके बाद लसे भाजपा इस राज्य में तेजी से पैर पसारने की कोशिश कर रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाह व नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री सिलसिलेवार राज्य का दौरा कर रहे हैं।