25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में 32 करोड़ की ब्लैक कोकिन बरामद

- ट्रॉली व केरी बैग के सबसे निचले हिस्से और साइड में रबड़ जैसी बेहद मोटी परत थी

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद में 32 करोड़ की ब्लैक कोकिन बरामद

अहमदाबाद में 32 करोड़ की ब्लैक कोकिन बरामद

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बुधवार को तस्करी की एक अनूठी चाल नाकाम करते हुए अहमदाबाद के एसवीपीआई हवाई अड्डे पर एक डिजाइनर नशीली दवा के रूप में प्रचलित 3.22 किलोग्राम ‘ब्लैक कोकीन’ बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 32 करोड़ रुपए आंकी गई है। ब्राजील का यह व्यक्ति ट्रॉली व केबिन बैग में यह मादक पदार्थ इस तरह छिपा कर लाया था कि एक बार गहन तलाशी के बावजूद इसका पता नहीं चल सका।

डीआरआई के प्रवक्ता ने यहां बताया कि ट्रॉली व केरी बैग के सबसे निचले हिस्से और साइड में रबड़ जैसी बेहद मोटी परत थी। इस पर दबाव डालने पर दानेदार सामग्री निकल रही थी। इस सामग्री की जांच फॉरेंसिक साइंस लैब की एक टीम ने विशेष फील्ड-टेस्टिंग किट की मदद से जांच की तो इसके कोकीन होने की पुष्टि हो गई। वजन करने पर इसकी मात्रा 3.22 किलोग्राम पाई गई। डीआरआई ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत मादक पदार्थ जब्त कर ब्राजील के यात्री को गिरफ्तार किया है।

ब्राजील के साउ पाउलो हवाई अड्डे से अहमदाबाद आ रहे ब्राजील के इस यात्री के पास मादक पदार्थ होने की पुख्ता खुफिया सूचना मिली थी। विमान के अहमदाबाद में उतरने के तुरंत बाद डीआरआई के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्राजीलियन व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। वह टूरिस्ट वीजा पर यात्रा कर रहा था।

पहली बार आई पकड़ में

ब्लैक कोकीन एक डिजाइनर दवा है। कोकीन में चारकोल और अन्य रसायनों को मिलाकर यह नशीली दवा तैयार की जाती है, ताकि इसे काले रबर जैसा रूप देकर इसे छिपाया जा सके। खोजी कुत्ते एवं फील्ड-टेस्टिंग किट भी इसका पता आसानी से नहीं लगा सकते। डीआरआई की ओर से ‘ब्लैक कोकीन’ जब्त किए जाने का यह पहला मामला है।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग