
दिल्ली निवासी प्रेमिका से तंग आकर गाजियाबाद में प्रेमी ने किया सुसाइड।
Suicide: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक प्रेमी ने प्रेमिका की मांगों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर लिया। युवक ने सुसाइड करने से पहले तीन पेज का नोट लिखा और एक वीडियो भी बनाया। जिसे उसने अपने ताऊ को भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। युवक के सुसाइड का वीडियो देखकर उसके ताऊ के लड़के मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस दौरान वहां परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें मृतक ने लिखा था 'लड़कियां बहुत बचा लीं, अब अपने बेटों को संभालों।
घटना गाजियाबाद जिले के लोनी थानाक्षेत्र के परवेश बिहार कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसार, 24 साल के पवन कुमार परवेश विहार कालोनी में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। पवन के पिता राकेश बागपत के खेकड़ा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। राकेश ने बताया कि उनका बेटा पवन दिल्ली की एक लोन दिलाने वाली कंपनी में काम करता था। मंगलवार को वह घर आया। शाम को खाना खाने के बाद वह अपने मकान के सामने बन रहे चाचा के निर्माणाधीन मकान में सोने गया था।
राकेश का कहना है कि निर्माणाधीन मकान में सोने के लिए पहुंचे पवन ने आत्महत्या से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा। साथ ही एक वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में पवन ने अपनी मौत का जिम्मेदार दिल्ली निवासी प्रेमिका और उसे दो प्रेमियों को ठहराया है। पवन ने वीडियो में बताया है कि उसकी प्रेमिका के लड़कों से अवैध संबंध हैं। वह लड़के उसे ब्लैकमेल करते हैं। साथ ही प्रेमिका भी अजीब-अजीब मांगें करती है। वह अब इन सबसे बहुत परेशान हो चुका है। इसलिए सुसाइड करने के अलावा उसके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है।
राकेश ने बताया कि पवन ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर अपने ताऊ को भेजा। जिसे देखकर ताऊ के परिवार वालों के होश उड़ गए। सब लोग भागकर आनन-फानन में निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे। जहां मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पवन साड़ी से फंदा लगाकर लटका मिली। ताऊ के लड़के उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पवन ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में अपनी प्रेमिका और उसके दो दोस्तों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
मृतक पवन के पिता राकेश का कहना है कि पवन ने सुसाइड नोट में दिल्ली निवासी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में पवन ने बताया कि उसकी प्रेमिका और उसके दो दोस्तों ने उसे ब्लैकमेल कर दो बार में साथ ही मृतक ने सुसाइड नोट में दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि मामले की जानकारी बुधवार सुबह अस्पताल से पुलिस को मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पवन ने अपने तीन पेज के सुसाइड नोट में बहुत बातें लिखीं हैं, लेकिन हम यहां उसके कुछ अंश आपको पढ़ा रहे हैं। पवन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा “बस मैं क्या ही कहूं। मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा लीं। अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं अनामिका को बहुत प्यार करता था, लेकिन अब उसका दूसरा बॉयफ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसको सजा मिलनी ही चाहिए।"
पवन ने आगे लिखा "मुझे इंसाफ दिला देना साहब। आज मैं हार गया हूं। इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। बस सरफराज को (बीएनएस का सेक्शन 108) सजा दिला देना। ये सेक्शन बोलता है कि 10 साल की सजा और मिलनी चाहिए। रानी आंटी से भी पूछना चाहिए। सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। अनामिका मुझे पता है जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही हैं। इसके बारे में तुम सब जानती हो।”
Updated on:
29 May 2025 01:03 pm
Published on:
28 May 2025 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
