17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में ब्राह्मण सदन का उद्घाटन

- देश में बना अपनी तरह का पहला सदन

less than 1 minute read
Google source verification
हैदराबाद में ब्राह्मण सदन का उद्घाटन

हैदराबाद में ब्राह्मण सदन का उद्घाटन

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को हैदराबाद में 12 करोड़ रुपए की लागत से नौ एकड़ क्षेत्र में बने विप्रहित ब्राह्मण सदन का विधिविधान के साथ उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बना अपनी तरह का पहला सदन है। इस नए केंद्र में सनातन संस्कृति संरक्षित रहेगी और विभिन्न आर्थिक तबके के ब्राह्मणों को इससे लाभ मिल सकेगा। ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में सूर्यपेट, खम्मम, मधिरा और बीचुपल्ली में ब्राह्मण सदन बनाए जा रहे हैं। उनकी सरकार सर्वजन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कमजोर ब्राह्मण परिवारों के शैक्षणिक विकास के लिए सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। ब्राह्मण निकाय की ओर से लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के लिए हर साल 100 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं।

केसीआर ने इस मौके वेद पंडितों का मानदेय बढ़ाकर पांच हजार करने, आयु सीमा 65 वर्ष करने, धूप दीपा नैवेद्य योजना का राज्य के 6441 मंदिरों तक विस्तार तथा आईआईटी, आईआईएम के छात्रों के लिए शुल्क प्रतिपूर्ति योजना ब्राह्मण छात्रों के लिए भी लागू करने और वेद स्कूलों के लिए वार्षिक अनुदान बढ़ाकर दो लाख रुपए करने की घोषणा भी की। ब्राह्मण परिषद अध्यक्ष रमना चारी व मुख्य सचिव शांति कुमारी ने भी समारोह को संबोधित किया।