5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad Crime: रेलवे स्टेशन के पास प्रेग्नेंट महिला पर ओवरब्रिज से गिर पड़ी कार, बच्ची को दिया जन्म

Ghaziabad Crime: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए एक कार झुग्गी-बस्ती पर जा गिरी। घटना में झुग्गी के अंदर सो रहे दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल महिला ने एक स्वस्‍थ बच्ची को जन्म दिया है।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad Crime: रेलवे स्टेशन के पास प्रेग्नेंट महिला पर ओवरब्रिज से गिर पड़ी कार, बच्ची को दिया जन्म

Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए झुग्गियों पर गिर गई। जिससे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास की है। इस हादसे में एक गर्भवती महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जो घटना के बाद से अभी तक बेहोश है। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने बेहोशी की हालत में ही एक स्वस्‍थ बच्ची को जन्म दिया। लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

यह घटना न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे झुग्गियों पर गिर गई। इस हादसे में गर्भवती महिला, उसके पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला के बेहोश होने के बावजूद, उसने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। महिला की हालत अभी भी गंभीर है और उसे होश नहीं आया है।

अयोध्या जिले की रहने वाली है घायल महिला

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे एक कार एक झुग्गी में गिर गई। जिसमें अयोध्या जिले की निवासी 33 साल की मधु, उनके पति 36 साल के संदीप और दंपति के दो बच्चे आठ साल के शिवम और तीन साल के कार्तिक सो रहे थे। इस हादसे में चारों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार से चारों को बाहर निकाला। इनमें से एक के सिर और कान से खून बह रहा था, लेकिन जैसे ही उन्हें बाहर निकाला गया, वे सभी मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों को यीडा ने दिया झटका, 4200 लोगों की रजिस्ट्री अटकी, सामने आया बड़ा कारण

घटना की सूचना मिलने पर कवि नगर पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल परिवार को एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिटी जोन के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया।

महिला के जीजा ने बताया पूरा घटनाक्रम

मधु के जीजा टीटू ने बताया कि कार की टक्कर से मधु के पैर, पेट, कमर और सिर में गंभीर चोटें आईं, और दुर्घटना के बाद से वह होश में नहीं आई हैं। डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया और उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। महिला की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

टीटू ने इस मामले में कवि नगर थाने में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे शराब के नशे में थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। यह कार गाजियाबाद के विजय नगर थाने क्षेत्र के हरमुखपुरी निवासी जुवेद खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि फरार लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।