25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालेधन के खिलाफ मिल रहे समर्थन से कांग्रेस हताशः नायडू

भाजपा ने राहुल गांधी पर वार तेज करते हुए कहा कि काले धन के खिलाफ मिल रहे जनसमर्थन के कारण कांग्रेस हताश और कुंठित हो गई है। 

2 min read
Google source verification

image

shiv shankar

Dec 28, 2016

naidu

naidu

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ सरकार पर विपक्ष के लगातार हमलों से गुस्साई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वार तेज करते हुए कहा कि काले धन के खिलाफ मिल रहे जनसमर्थन के कारण कांग्रेस हताश और कुंठित हो गयी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने काला धन में नकदी का अंश कम होने के दावे का उपहास करने के साथ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे खुलकर यह कहने का साहस क्यों नहीं कर पा रहे हैं कि देश में काला धन नहीं है।

राहुल गांधी को विपक्ष का साथ नहीं
नायडू ने कहा कि कांग्रेस हताशा के कारण प्रधानमंत्री पर सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगा रही है। कोई भी उसके नेता राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं ले रहा है। यहां तक कि खुद कांग्रेस के लोग, उनके तथाकथित मित्र और सहयोगी भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि जो दल उनके साथ थे, उन्होंने कांग्रेस की ओर से नोटबंदी के मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक में भाग नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि इस पुरानी पार्टी के लिए यह उपयुक्त समय है कि वह आत्मावलोकन करे। काले धन और भ्रष्टाचार ने कांग्रेस पार्टी को चोट पहुंचायी है, उसे आत्मावलोकन करना चाहिए। नायडू ने कहा कि यदि विपक्षी दल कहते हैं कि कोई काला धन नहीं है तो क्या इससे उनका मतलब है कि देश में भ्रष्टाचार नहीं है।

मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस हताश
नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी पर मिल रहे भारी जनसमर्थन के कारण कांग्रेस और वाम दल हताश हो गये हैं, क्योंकि इस दौरान कानून एवं व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं हुई जबकि ये दल इसकी अपेक्षा कर रहे थे। लोग काले धन के खिलाफ लड़ाई का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल अफरातफरी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने भी गांधी की आलोचना करते हुए कहा था कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में जांच उनके दरवाजे तक पहुंच गयी है।

ये भी पढ़ें

image