8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोशी के टिकट कटने में 25 सितंबर वाली घटना जिम्मेदार होती तो शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिलता-सुखजिंदर रंधावा

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारे और मस्जिदों को नासूर बताने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ ने ताली बजाकर अपनी गंदी सोच उजागर कर दी है।

4 min read
Google source verification
sukhjinder_singh_randhawa_1.jpg

शादाब अहमद
राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारे और मस्जिदों को नासूर बताने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ ने ताली बजाकर अपनी गंदी सोच उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों की नेगेटिव रिपोर्ट आई, उनका टिकट काट दिया। बाड़ी से विधायक गिरिराज मलिंगा ने दलित से पिटाई की तो भाजपा नेताओं ने बवाल किया। हमने टिकट काटा, लेकिन अब वही मलिंगा भाजपा में है और उन्हें टिकट भी मिल गया। रंधावा ने कहा कि यदि 25 सितंबर 2022 को विधायक दल की बैठक के चलते जोशी का टिकट कटता तो शांति धारीवाल को भी टिकट नहीं मिलता। राजस्थान के चुनावों को लेकर रंधावा ने ‘शादाब अहमद’ से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश

सवाल: नामांकन का काम खत्म हो चुका है, अब आपको क्या लग रहा है?

जवाब: जहां जहां भी मैं नामांकन भरवाने गया, वहां उत्सव जैसा माहौल दिखा है। अगर सरकार की एंटी इंकबेंसी हो तो लोगों में इतना जोश व भीड़ नहीं दिखती। मेरी आदत है कि मैं लोगों के बीच चला जाता हूं, राजस्थान में कई बार ऐसा किया तो मुझे सुनने को मिला है कि अशोक गहलोत ने ऐसे काम किए हैं, जो कोई दूसरा नहीं कर सका है। यह काम लोगों के सीधे फायदे के लिए हैं। कांग्रेस ने जो कहा, वो किया। हमने पहले वाली गारंटियां पूरी की और अब सात गारंटी का वादा किया है। देश में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा राजस्थान के अलावा कहीं नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सभा में कहना पड़ा कि गहलोत की योजनाएं अच्छी है, जिन्हें हम बंद नहीं करेंगे।


सवाल: मंत्री महेश जोशी की टिकट काटने के लिए 25 सितंबर 2022 की घटना इसके लिए जिम्मेदार है?

जवाब: यदि 25 सितंबर वाली घटना जिम्मेदार होती तो शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिलता। महेश जोशी हमारे बड़े लीडर है, उन्हें कहीं और भी एडजस्ट किया जा सकता हैै। बाइक पर चलने वाले आरआर तिवाड़ी को जोशी का नजदीकी कहा जाता है। जोशी ने तिवाड़ी को जयपुर का गांधी बताते हुए अध्यक्ष बनवाया था।

सवाल: कई जगह बगावत हो रही है, कैसे थामेंगे?

जवाब: मेरे ख्याल से बहुत कम जगह बगावत है। पांच-सात जगह पर बगावत है, जिसे हम कंट्रोल कर लेंगे।

सवाल: राजस्थान में कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकते हैं

जवाब: देखिए, सीटों का अनुमान तो कोई भी नहीं लगा सकता, लेकिन हम आराम से बहुमत हासिल कर फिर से सरकार बना लेंगे। 2013 की तरह राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ माहौल नहीं है, बल्कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की वापसी चाहती है।


सवाल: ईडी की छापेमारी का कांग्रेस पर क्या असर पड़ेगा


जवाब: ईडी, सीबीआई भेज दो, ऐसा अंग्रेज करते थे। आजादी की लड़ाई लडऩे वालों की पकड़ लो और उनकी जायदाद जब्त कर लो। आज सब यह हो रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। भाजपा के पास नेता नहीं है, उनके पास ईडी है। अब मंच पर ईडी को ही भेजना चाहिए। ऐसे हालात में सभी विपक्षी दलों को अपने स्वार्थ साइड में रखकर सोचना पड़ेगा और हम एक है का नारा देना चाहिए। बिखराव का फायदा भाजपा उठा रही है।

सवाल: कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, सात गारंटी या सरकार के काम?

जवाब: मुझे हर जगह लोगों से सुनने को मिला है, गहलोत और सरकार ने काम किया है। यही सबसा बड़ा मुद्दा है। इसके चलते कांग्रेस की नई सात गारंटियों पर लोग भरोसा कर रहे हैं। हम महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) राजस्थान के अलावा कहीं लागू नहीं हुई। भाजपा अगर सत्ता में आती है तो सबसे पहले ओपीएस को बंद करेगी, क्योंकि इन्होंने देश में इसे कहीं लागू नहीं होने दिया है। भाजपा क्यों नहीं कहती है कि ओपीएस को जारी रखेगी। हमने स्वास्थ्य बीमा को 50 लाख तक बढ़ाने का वादा किया है। पंजाब से मुझे फोन आते हैं कि राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा यहां भी लागू करवा दो।


सवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी सरकारों पर रेवडी बांटने की बात करते हैं, कैसे देखते हैं?

जवाब: देखिए वे रेवडी कल्चर की बात तो करते हैं, लेकिन हमारी नकल भी उतारते हैं। यदि छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा करते हैं तो फिर देशभर में इसे लागू करने की बात करनी चाहिए। नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है, उनकी गारंटी पांच राज्यों के लिए ही क्यों? उन्हें पूरे हिन्दुस्तान के लिए गारंटी देनी चाहिए।


सवाल: भाजपा का गहलोत सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाकर चुनावी मुद्दा बनाया है, क्या जवाब है?


जवाब: यह आरोप निराधार है। यदि कहीं कोई अप्रिय घटना हुई है तो हर समुदाय के लोगों को निष्पक्ष तरीके से मदद की गई है। हिंदू, मुस्लिम, सिख यह तो मुद्दा उठना ही नहीं चाहिए। जब आजादी की लड़ाई लड़ी गई तो किसी धर्म का मुद्दा नहीं आया। 1971 के युद्ध में भी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा। यह बदकिस्मती है कि भाजपा इस तरह की बातें कर देश को बांटना चाहती है। यह हमारे लिए ठीक नहीं है। हरियाणा के नूंह और मणिपुर की घदटनाएं हमारे लिए शर्मनाक है। चीन, पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन पर भाजपा नेता कुछ नहीं बोलते हैं।

सवाल: गुरुद्वारे पर टिप्पणी करने वाले नेता संदीप दायमा पर भाजपा ने कार्रवाई की है, कैसे देखते हैं?


जवाब: बड़ी अजीब बात है, संदीप दायमा को गुरुद्वारे और मस्जिद ही ध्यान आए, अन्य धार्मिक स्थलों पर क्यों नहीं बोला। यह भाजपा नेताओं की गंदी सोच है। जब दायमा बकवास कर रहा था, तब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद बालकनाथ ने उन्हें रोकने की बजाय तालियां बजाई। अगर भाजपा इतनी सही है तो आदित्यनाथ व बालकनाथ को दायमा को बैठा कर माफी मांगनी चाहिए थी। हमारे लिए धर्म राजनीति से ऊपर हैं, जबकि भाजपा वाले राजनीति को धर्म से ऊपर समझते हैं। यह बेहद घातक होगा। अपने आपको योगी कहलाने वाले बालकनाथ को यह भी पता नहीं है कि गुरु ग्रंथ साहिब में राम का नाम कितनी बार आया है।

सवाल: सर्वे में विधायकों के प्रति एंटी इनकंबेंसी बहुत ज्यादा बताकर बड़ी संख्या में टिकट काटने का दावा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्या कारण है?


जवाब: देखिए, हमने स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से कई बार फीडबैक लिया। जिलों में जाकर और जयपुर में वॉर रूम में बैठकर बात की। जिन विधायकों ने काम किया, उन्हें टिकट दिया और जिनके बारे में नेगेटिविटी आई, उनका टिकट काट दिया। अब आप बाड़ी के गिरिराज मलिंगा को देखो, उन्होंने दलित को पीटा। हमने टिकट काट दिया। वहीं। भाजपा ने मलिंगा के खिलाफ जितना बवाल उठाया, उसे भाजपा ने अपनाया और टिकट भी दे दिया। महाराष्ट्र में जिन विधायकों के यहां ईडी-सीबीआई के छापे थे, वो भाजपा में शामिल होते ही पाक साफ हो गए।