scriptCongress in-charge told why Shanti Dhariwal got the ticket | जोशी के टिकट कटने में 25 सितंबर वाली घटना जिम्मेदार होती तो शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिलता-सुखजिंदर रंधावा | Patrika News

जोशी के टिकट कटने में 25 सितंबर वाली घटना जिम्मेदार होती तो शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिलता-सुखजिंदर रंधावा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 08:59:58 pm

Submitted by:

Shadab Ahmed

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारे और मस्जिदों को नासूर बताने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ ने ताली बजाकर अपनी गंदी सोच उजागर कर दी है।

sukhjinder_singh_randhawa_1.jpg

शादाब अहमद
राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारे और मस्जिदों को नासूर बताने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ ने ताली बजाकर अपनी गंदी सोच उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों की नेगेटिव रिपोर्ट आई, उनका टिकट काट दिया। बाड़ी से विधायक गिरिराज मलिंगा ने दलित से पिटाई की तो भाजपा नेताओं ने बवाल किया। हमने टिकट काटा, लेकिन अब वही मलिंगा भाजपा में है और उन्हें टिकट भी मिल गया। रंधावा ने कहा कि यदि 25 सितंबर 2022 को विधायक दल की बैठक के चलते जोशी का टिकट कटता तो शांति धारीवाल को भी टिकट नहीं मिलता। राजस्थान के चुनावों को लेकर रंधावा ने ‘शादाब अहमद’ से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.