नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 08:59:58 pm
Shadab Ahmed
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारे और मस्जिदों को नासूर बताने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ ने ताली बजाकर अपनी गंदी सोच उजागर कर दी है।
शादाब अहमद
राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप दायमा के गुरुद्वारे और मस्जिदों को नासूर बताने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ ने ताली बजाकर अपनी गंदी सोच उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों की नेगेटिव रिपोर्ट आई, उनका टिकट काट दिया। बाड़ी से विधायक गिरिराज मलिंगा ने दलित से पिटाई की तो भाजपा नेताओं ने बवाल किया। हमने टिकट काटा, लेकिन अब वही मलिंगा भाजपा में है और उन्हें टिकट भी मिल गया। रंधावा ने कहा कि यदि 25 सितंबर 2022 को विधायक दल की बैठक के चलते जोशी का टिकट कटता तो शांति धारीवाल को भी टिकट नहीं मिलता। राजस्थान के चुनावों को लेकर रंधावा ने ‘शादाब अहमद’ से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश