20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम के बैकफुट से कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलने को तैयार

-कल देशभर में किसान विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस -चुनाव वाले यूपी समेत 5 राज्यों में माहौल बनाने की रणनीति

1 minute read
Google source verification
पीएम के बैकफुट से कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलने को तैयार

पीएम के बैकफुट से कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलने को तैयार

नई दिल्ली। किसानों से जुड़े तीन कानूनों के मामली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बैकफुट पर आने से कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलने का मौका तलाश रही है। कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने के लिए चुनाव वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में माहौल बनाने की रणनीति तैयार कर रही है। इसके तहत देशभर में कांग्रेस ने शनिवार को किसान विजय दिवस मनाने का फैसला किया है।

करीब एक साल से चल रहे किसान आंदोलन से चुनावी नुकसान से बचने के लिए भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने तीन कानून वापस ले लिए, लेकिन अब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को सवाल खड़ा करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस इस मौके को अब छोडऩा नहीं चाहती है। यही वजह है कि कांग्रेस ने एकाएक शनिवार को किसान विजय दिवस मनाने का फैसला करते हुए सभी प्रदेश, जिला व ब्लॉक इकाइयों को कार्यक्रम करने के निर्देश दे दिए।

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश समझ रहा है कि चुनाव आ रहे हैं और उनको परिस्थितियां ठीक नहीं लगने के कारण अब वो माफी मांगने आ गए हैं। यह वही प्रधानमंत्री है, जिन्होंने किसानों को आंदोलनजीवी कहा था।

वहीं महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने साफ कहा कि सरकार को परास्त करने का जनता को अब एक अचूक अस्त्र मिल गया है। अब जनता समझ गई है कि भाजपा की हार के आगे ही हिंदुस्तानियों की जीत है।

कल दिनभर यह होंगे कार्यक्रम

--प्रदेश एवं जिला मुख्यालयों पर किसान विजय रैलियों/किसान विजय सभाओं का आयोजन

-आंदोलन में मारे गए 700 से अधिक किसानों को श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च

-अपने क्षेत्रों में शहीद किसानों के परिवारों से मिलेंगे।

-कानून निरस्त करने में देरी के लिए सरकार से सवाल करेंगे

-प्रदेश कांग्रेस, जिला कमेटी और ब्लॉक कमेटियां किसान संघर्ष की जीत और कानूनों को निरस्त करने के उपलक्ष्य में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी