9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुले आसमान के नीचे 8 घंटे तांत्रिक क्रिया के बाद युवक की मौत! खेत में लौंग, शराब और नींबू देख लोग हैरान

Crime : कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के लिए नीचे सतनाम तांत्रिक क्रिया कर रहा था। ठंड में इसकी हालत बिगड़ गई।

2 min read
Google source verification
Saharanpur

प्रतीकात्मक फोटो ( स्रोत Gemini )

Crime : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की यह घटना आपको हैरान कर देगी। कड़ाके की ठंड में एक व्यक्ति खुले आसमान के तले आठ घंटे तक तंत्र क्रिया करता रहा जिससे उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि युवक की मौत ठंड से हुई लेकिन परिजनों ने एक कथित तांत्रिक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसलिए गया था रात को तांत्रिक क्रिया करने

परिजनों ने बताया कि उनका लंढौरा गुर्जर के रहने वाले 32 वर्षीय सतनाम सिंह को शादी के 12 साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई थी। इससे वह काफी परेशान रहता था। इसी बीच उसने एक कथित तांत्रिक से सलाह ली। परिवार वालों ने बताया कि तांत्रिक ने उसे रात में खेत में जाकर तंत्र क्रिया करने की सलाह दी। कथित तांत्रिक की सलाह पर बुधवार की देर रात शराब की बोतल, बताशे,लोंग और नींबू लेकर वह खेत में चला गया और तंत्र क्रिया करने लगा। जब देर रात दो बजे तक भी सतनाम वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले उसकी तलाश में निकले।

घरवाले पहुंचे तो ठंड से अकड़ रहा था सतनाम

कड़ाके की ठंड में सतनाम खेत में बैठा हुआ था। उसे तेज ठंड लग रही थी। परिवार वाले इसे आनन-फानन में घर लेकर पहुंचे। घर आकर सतनाम ने पानी मांगा परिवार वालों का कहना है कि पानी पीते ही उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। परिवार वालों ने सतनाम की मौत के लिए कथित तांत्रिक को जिम्मेदार बताते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने सतनाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत होने की वजह मानी जा रही है।

मां सुनिता का रो-रोकर बुरा हाल ( Crime )

मां सुनीता ने बताया कि जब तांत्रिक ने पूरी क्रिया रात के अंधेरे में करने के लिए कहा था। इसलिए उनका बेटा रात में खेत में चला या था। रामपुर मनिहारन पुलिस घटना की सूचना पर गांव पहुंची तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। भीम आर्मी कार्यकर्ता भी पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजन तांत्रिक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग