23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी गैंगस्टर नेक्सस को बड़े पैमाने पर संसाधन मुहैया कराने वाला अपराधी गिरफ्तार

-NIA की बड़ी कारवाई

less than 1 minute read
Google source verification
nia.jpg

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। एनआईए की स्पेशल टीम ने पंजाब हरियाणा में आतंकियों के रहने खाने, आने जाने में मददगार एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम ने हरियाणा के सिरसा इलाके से छोटू राम भाट को उस वक्त पकड़ा जब वो आतंकी के मददगार गैंगस्टर से निर्देश ले रहा था। छोटू राम भाट आतंकियों को छिपने में मदद के साथ बड़े पैमाने पर हथियार भी मुहैया करवाता था। बमबीहा गैंग के सदस्यों को अपराध की जगह की रेकी करने और घटना अंजाम देने के बाद की मदद भी करता था। छोटू राम भाट की गिरफ्तारी और पूछ ताछ के बाद इलाके में सक्रिय अन्य आतंकी गैंगस्टर नेक्सस के सरगनाओं के बारे में बड़ी जानकारी मिल रही है। जानकारी के आधार पर कई प्रदेश होम फैले आतंकी नेटवर्क और गैंगस्टर सिंडिकेट को तोड़ने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है किदेश में आतंकवादियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए एनआई ए की अलग अलग टीमों ने पहले भी पंजाब और हरियाणा में आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुखों, उनके सदस्यों की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। आतंकी उपकरण, बड़ी संख्या में हथियार, गोली बारूद, आईईडी की स्मगलिंग आतंकी संगठन के सदस्यों द्वारा की जा रही थी। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा का इस्तेमाल, बॉर्डर के उस पार से मिल रहे सहयोग से किया जा रहा था। इसके जरिए देश में विस्फोट, दहशतगर्दी, और टारगेट कर हत्या की साजिश रची जा रही थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनआईए ने कई स्थानीय गैंगस्टर को हिरासत में लिया था।