
दिल्ली: विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू, अहम मासलों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस सत्र में सभी विधायकों की ओर से राजधानी और अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के संबंध में उठाए गए सवाल को रखे जाएंगे। बता दें कि यह जानकारी शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दी। आपको बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आशा करते हैं कि इस बार विधानसभा में सभी अधिकारी विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही-सही और पर्याप्त जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि पिछली दो बार की तरह अध्यक्ष साहब को यह कहना पड़े कि अधिकारियों ने जानबूझकर सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से अधिकारियों को लेकर दिल्ली सरकार के हक में सुनाए गए फैसले का हवाला देते हुए ये बातें कही।
विद्यार्थियों को दिल्ली सरकार का तोहफा, कॉलेज में ही 10 मिनट में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
सरकार की ओर से क्या-क्या मुद्दे रखे जाएंगे
आपको बता दें कि विधानसभा के इस सत्र मे सरकार की ओर तमाम वह मुद्दे रखे जाएंगे जो कि पिछले विधानसभा के सत्र में नहीं रखे जा सके थे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर कुछ मुद्दों को विधानसभा में रखा जाएगा।
- राजधानी में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाना।
- आईआईटी दिल्ली के रिपोर्ट को लागू करना ताकि जलभराव की समस्या से निपटा जा सके।
- राशन की डोर-स्टेप-डिलिवरी स्कीम की शुरूआत जल्द से जल्द करना।
- प्राइवेट मेंबर रिज्यूलेशन बिल पर चर्चा।
- आवारा कुत्तों और बंदरों के संबंध में एक प्रस्ताव पर चर्चा। इसमें तय किया जाएगा कि एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली सरकार समाधान के लिए क्या कदम उठा सकती है।
-आईएएस अधिकारियों की ओर से जानबुझ कर मीडिया और कोर्ट के सामने गलत तथ्य देना जिससे सरकार की बदनामी हो, इस संबंध में एक प्रस्ताव पर चर्चा।
कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर इंतजाम
आपको बता दें कि प्रेस वार्ता में मौजूद दिल्ली तीर्थ यात्री सेवा समिति के चेयरमेन कमल बंसल ने बताया कि इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में कावंड यात्रियों की सुविधाओ को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले से भी बेहतर इंतजाम कर रही है। दिल्ली सरकार ने इस बार 152 कैम्प लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हर बार ये कैम्प बांस बल्लियों और टेंट से बनाए जाते थे। लेकिन इस बार दिल्ली सरकार कावंड़ यात्रियों के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी वाले हेंगिंग पोर्ट केबिन लगवा रही है।
Published on:
04 Aug 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
