8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलो कुछ तूफानी करते हैं…मस्ती के लिए इंजीनियर लड़कों ने गार्ड की बाइक छीनी, पहुंच गए जेल

Delhi Crime: दिल्ली में तीन इंजीनियर दोस्तों ने शराब पीने के बाद मस्ती-मस्ती में सिक्योरिटी गार्ड की बाइक छीन ली। इस दौरान उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। पुलिस ने 24 घंटे में तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

3 min read
Google source verification
Delhi Crime: चलो कुछ तूफानी करते हैं…मस्ती के लिए इंजीनियर लड़कों ने गार्ड की बाइक छीनी, पहुंच गए जेल

Delhi Crime: आ बैल मुझे मार…ये कहावत दिल्ली के तीन इंजीनियर दोस्तों पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिन्होंने शराब पीने के बाद कुछ तूफानी करने का इरादा बनाया और मस्ती-मस्ती में एक सिक्योरिटी गार्ड की बाइक छीन ली। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध जताया तो आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे पीट दिया। सिक्योरिटी गार्ड की ‌शिकायत पर एक्टिव हुई पुलिस ने करीब तीन सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 24 घंटे के अंदर तीनों इंजीनियर दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सिर्फ रोमांच के लिए उठा लिया खतरनाक कदम

दरअसल, दिल्ली में बीसीए, एमसीए और बीटेक जैसी तकनीकी डिग्रियां रखने वाले तीन युवकों ने शराब के नशे में रोमांच के लिए खतरनाक कदम उठा लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन्होंने IGI एयरपोर्ट के पास एक सुरक्षा गार्ड से बाइक लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद जब नशा उतरा तो तीनों डर गए। इसके बाद उन्होंने बाइक एक सार्वजनिक स्थान पर छोड़कर फरार हो गए। उधर, पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मामले की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : थाने में रिश्वत लेते पकड़ाया हेड कॉन्‍स्टेबल, विजिलेंस टीम देखते ही पड़ा हार्ट अटैक

सिक्योरिटी गार्ड से बाइक लूट की घटना में तीन पुलिसकर्मियों के शामिल होने की सूचना से विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन एक्टिव हुई आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर न केवल लूटी गई बाइक, बल्कि वारदात में इस्तेमाल की गई दूसरी बाइक भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस ने क्या बताया?

एयरपोर्ट की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 26 जून की शाम 7:27 बजे अमरपाल सिंह नामक सुरक्षा गार्ड ने लूट की शिकायत दर्ज कराई। अमरपाल एटा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और एरोसिटी स्थित जीएमआर में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। बकौल अमरपाल, वह जब अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी महिपालपुर अंडरपास के पास तीन युवकों ने उन्हें रोका।

यह भी पढ़ें : नहा रही पत्नी के साथ पति ने की गंदी हरकत, थाने पहुंचा मामला

आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर अमरपाल पर लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगाया। इस दौरान एक आरोपी ने बाइक की चाबी निकाल ली और थाने चलने को कहा। पीड़ित ने जब पहचान पत्र दिखाने को कहा तो एक ने गाली-गलौज की और दूसरे ने थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान तीसरा युवक बाइक लेकर भाग निकला। जबकि बाकी दो भी अपनी बाइक पर सवार होकर चले गए।

सीसीटीवी फुटेज और बाइक से खुला राज

जांच टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुमित, इंस्पेक्टर सतीश और इंस्पेक्टर अवधेश ने बताया कि पुलिस ने पालम, एयरपोर्ट और वसंत कुंज की संभावित रूटों पर लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आखिरकार, जिन दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। उनका नंबर ट्रेस किया गया। उनमें से एक बाइक पूर्वी दिल्ली के शकरपुर निवासी सिद्धार्थ के नाम पंजीकृत थी। पूछताछ में सिद्धार्थ ने बताया कि यह बाइक उसने एक साल पहले गर्वित शर्मा को दी थी।

इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के पालम इलाके से गर्वित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गर्वित ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने दोस्तों प्रशांत और अनिकेत के नाम भी बताए। इसके बाद पुलिस ने प्रशांत को दशरथपुरी और अनिकेत को किशनगढ़ से धर दबोचा। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर जनक सिनेमा के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें : पहले धक्का दिया फिर छाती पर चढ़ बैठा…दिल्ली में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, हैरान कर रही वजह

मस्ती के लिए अपराध, अब सलाखों के पीछे

पूछताछ में गर्वित ने बताया कि उन्होंने यह योजना सिर्फ शराब के नशे में रोमांच के लिए बनाई थी। 26 जून को प्रशांत का फोन आया और दोनों किशनगढ़ में अनिकेत से मिले। तीनों ने मिलकर शराब पी और फिर फर्जी पुलिस बनकर बाइक लूटने की योजना बनाई। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि गर्वित शर्मा उर्फ सन्नी की उम्र 25 साल, प्रशांत कुमार की उम्र 22 साल और अनिकेत की उम्र 23 साल है। इसमें पालम गांव का रहने वाला गर्वित शर्मा उर्फ सनी बीसीए पास है। जबकि दशरथपुरी निवासी प्रशांत कुमार बीटेक है और किशनगढ़ निवासी अनिकेत एमसीए पास है। तीनों ने शराब पीने के बाद सिर्फ रोमांच के लिए वारदात को अंजाम दिया था।